• Tue. Apr 29th, 2025

Asian Games : चंद पलों बाद होगा रंगारंग समापन, भारत अब तक के अपने सबसे शानदार प्रदर्शन के साथ लेगा विदाई…

ByCreator

Oct 8, 2023    150864 views     Online Now 417

हांग्झो। 19वें एशियाई खेलों का आज समापन होने जा रहा है. हांग्झो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.30 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी शुरू होगी. एशियाई खेलों में अब तक के अपने शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय खिलाड़ी आयोजक शहर हांग्झो को अलविदा कहेंगे.

‘हार्ट टू हार्ट’ के स्लोगन के साथ एक-दूसरे के लिए सौहार्द और सम्मान की भावना पर केंद्रित सेरेमनी एक घंटे से कुछ ऊपर तक चलेगी. इसमें टेक्नोलॉजी के साथ-साथ संस्कृति के ज़रिए चीन के विकास को दिखाया जाएगा. क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान हांग्झो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम का फर्श हजारों चमकदार बिंदुओं के साथ स्क्रीन में बदल जाएगा और इस पर खेलों के यादगार पलों को दिखाया जाएगा.

समापन समारोह में 2 हजार से अधिक कलाकार क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे. इसका समापन डिजिटल टॉर्च बियरर के साथ होगा, जिसे ओपनिंग सेरेमनी में भी शामिल किया गया था.

भारत के लिए 91वां एशियन गेम्स यादगार रहा है. भारत ने इन खेलों के इतिहास में पहली बार 100 से अधिक पदक जीत इतिहास रचा है. भारत ने कुल 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 107 पदक जीते हैं. इससे पहले भारत का एशियन गेम्स में सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 2018 में जर्काता में था, जब भारत ने 16 गोल्ड मेडल के साथ कुल 70 पदक जीते थे. इस बार उससे करीब दोगुने गोल्ड मेडल जीते हैं.

See also  अखबार को लेकर विधायक ने दिया गैरमर्यादित बयान, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा VIDEO…
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL