• Fri. Apr 4th, 2025

EXCLUSIVE: ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह की पत्नी नोरा सिंह पर बड़ा खुलासा, बिशप की पत्नी भी गोरखधंधे में शामिल, 7-7 संस्था से लेती थी पैसा, मैनेजर और डायरेक्टर बनकर लेती थी पेमेंट

ByCreator

Sep 10, 2022    150853 views     Online Now 358

कुमार इंदर, जबलपुर। चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के बिशप पीसी सिंह (Bishop PC Singh) की पत्नी नोरा सिंह (Nora Singh) पर बड़ा खुलासा हुआ है। ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह की पत्नी नोरा सिंह भी पति के गोरख धंधे में शामिल थी। नोरा सिंह एक साथ 7-7 संस्था से पैसे लेती थी। एक साथ 7 संस्थान में मैनेजर और डायरेक्टर बनकर पेमेंट लेती थी। महीने में नोरा सिंह को 56 हजार रुपए का भुगतान होता था। नोरा सिंह ने 7 साल में करीब 52 लाख रुपए का पेमेंट लिया है। achchhikhabar.in को नोरा सिंह को पेमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे हैं।

…जब सिंधिया की बात सुनकर रो पड़ीं इमरती देवीः कार्यक्रम में सिंधिया बोले- अगर मैं न रहा….ये सुनते ही इमरती के आंखों से निकले आंसू, बोली-महाराज! कभी ऐसा मत बोलना, देखिये VIDEO

लल्लूराम को जो साक्ष्य मिले हैं, उसमें साफ है कि बिशप पीसी सिंह किस तरह फर्जी तरीके से अपनी पत्नी को भी गोरखधंधे में शामिल किए हुए थे। दोनों मिलकर किस तरह गोरखधंधा चला रहे थे। बिशप ने फर्जी तरीके से संस्थानों में जुड़वाकर भुगतान करवाते हुए आ रहा था। नोरा सिंह एक साथ 7 संस्थान में मैनेजर और डायरेक्टर बनकर पेमेंट ले रही थी। 7 साल में करीब 52 लाख रुपए का पेमेंट ले चुकी है। स्कूलों से भी नोरा सिंह के पैसा लेने की है ख़बर है।

बिशप के घर EOW की रेड में नए नए खुलासेः चार्टेड प्लेन से सवारी करता था बिशप पी सी सिंह, पायलट और क्रू स्टाफ रखने की खबर, जांच जारी

बता दें कि बिशप के खिलाफ जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के बिशप पीसी सिंह के एक के बाद एक कई कारमाने सामने आ रहे हैं। बिशप पीसी सिंह के घर और कार्यालय पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने छापेमारी के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। चार्टेड प्लेन की सवारी के बाद अंडरवर्ल्ड कनेक्शन निकला है। घटना के बाद से बिशप फरार हैय़ जर्मनी में होने की आशंका है।

See also  Lumpy Virus in MP: एमपी में लंपी वायरस का कहर, 10 जिलों में करीब 2170 पशु संक्रमित, बुरहानपुर जिले में 489 और मंदसौर में 251 गौ-वंश वायरस से पीड़ित

बिशप की बढ़ी मुश्किलेंः धर्मांतरण मामले को लेकर सरकार गंभीर, CM शिवराज ने दिए जांच के निर्देश, नागपुर के फादर नवल मसीह ने की थी शिकायत

दरअसल डॉन दाऊद इब्राहिम (Don daud Ibrahim) के राइट हैंड रियाज भाटी (Riyaz Bhati) से बिशप ने सौदा किया था। बिशप ने रियाज भाटी से 2017 में मिशनरी की मुंबई स्थित जिमखाना की जमीन का सौदा 3 करोड़ रुपए में किया था। मुंबई पुलिस ने सौदे का एग्रीमेंट भी रियाज भाटी के पास से जब्त किया है। बिशप पीसी सिंह और उसके साथियों पर 107 मामले दर्ज है। करीब 35 केस में बिशप पीसी सिंह नामजद आरोपी है। उत्तरप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में केस दर्ज है। जबलपुर में हुई कार्रवाई मामले में धारा 406, 420, 468, 471, 120बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

अरबपति निकला बिशप: EOW की कार्रवाई में 1.65 करोड़ कैश, 2 किलो सोना और 9 लग्जरी कार बरामद, MLA रामेश्वर शर्मा बोले- धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल होने थे पैसे

एग्रीमेंट से हुआ था खुलासा

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड रियाज भाटी का दोस्त बेहिसाब संपत्ति का मालिक बिशप पीसी सिंह है। बिशप ने रियाज भाटी से मिशनरी के मुंबई स्थित जिमखाना का सौदा 3 करोड़ रुपए में किया था। मुंबई पुलिस ने इसका एग्रीमेंट भी रियाज भाटी से जब्त किया था। मिशनरी की अचल संपत्ति को खुद के फायदे के लिए बेचने का यह अकेला मामला नहीं है।

अंडरवर्ल्ड से निकला बिशप का कनेक्शन! डॉन दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड से मुंबई में 3 करोड़ में जिमखाने का किया सौदा, MP-CG-UP समेत कई राज्यों में 35 केस हैं दर्ज

See also  सपना चौधरी ने चेतक Song पर डांस से मचाया

चार्टेड प्लेन से करता था सवारी

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों की मानें तो बिशप पी सी सिंह चार्टेड प्लेन से सवारी करता था. इतना ही नहीं उसके खुद का पायलेट और क्रू स्टाफ रखने की खबर भी बाहर आई है। इससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या बिशप ही चार्टेड प्लेन का मालिक है ? इस बात का पता लगाने में ईओडब्ल्यू जुटा हुआ है. जांच में प्लेन का लास्ट लोकेशन नागपुर बताया जा रहा है। ईओडब्ल्यू प्लेन की सारी जानकारी जुटा रहा है।

उज्जैन मेयर ने महाकाल के गर्भगृह में आराम फरमाते खिंचवाया फोटोः इमेज वायरल होने के बाद मचा बवाल, कांग्रेस ने साधा निशाना, विवाद बढ़ने के बाद मांगी माफी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL