• Thu. Apr 3rd, 2025

FRAUD : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, उत्कल विश्वविद्यालय का समन्वयक गिरफ्तार, कई लोगों से ऐंठे लाखों रुपये

ByCreator

Sep 24, 2023    150846 views     Online Now 148

भुवनेश्वर. शहीदनगर पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों को पकड़ा है. पुलिस ने कई युवाओं से लगभग 40 लाख रुपये जब्त किए हैं. वहीं एस मामले में पुलिस ने उत्कल विश्वविद्यालय के दूरस्थ और सतत शिक्षा निदेशालय (डीडीसीई) के एक कर्मचारी माधब चंद्र सेठी को गिरफ्तार किया है. जो कि उत्कल विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में अकादमिक समन्वयक के रूप में काम करता है.

एसीपी (जोन 5) गौतम किसान ने बताया कि 22 सितंबर को हमें बसंत कुमार दास नामक व्यक्ति से शिकायत मिली कि माधब चंद्र सेठी नाम के व्यक्ति ने उन्हें राज्य सचिवालय में एएसओ की नौकरी दिलाने का वादा कर पैसे लिए थे. एसीपी ने कहा कि सेठी ने दास को एएसओ की नौकरी दिलाने के लिए 12 लाख रुपये देने के लिए राजी किया था और शुरू में उनसे अग्रिम राशि के रूप में 2 लाख रुपये लिए थे. जब एएसओ परीक्षा परिणाम जारी हुआ और दास को मेरिट सूची में अपना नाम नहीं मिला तो उसने सेठी से पैसे वापस करने का अनुरोध किया. लेकिन सेठी ने उसके पैसे नहीं लौटाए. उल्टे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420 और 506 के तहत मामला दर्ज किया. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के खिलाफ कुछ सबूत मिले और उसके आधार पर आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. आरोपी के खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक डीडीसीई में काम करने के बाद सेठी विभिन्न छात्रों के संपर्क में आया और इसका फायदा उठाकर वह सरकारी नौकरी दिलाने के इच्छुक उम्मीदवारों से झूठे वादे कर रहा था. सेठी उत्कल विश्वविद्यालय में काम कर रहा था, इसलिए छात्र और अभ्यर्थी उन पर भरोसा करते थे.

See also  CG के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : काम दिलाने के बहाने बाहर से लड़कियों को बुलाकर कराता था देह व्यापार, आरोपी गिरफ्तार

एसीपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस को उन पांच युवकों के नाम पता चल गए हैं, जिन्हें सेठी ने ठगा है, लेकिन इनकी संख्या 35 से 40 हो सकती है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ठगे गए छात्र उत्कल विश्वविद्यालय के हैं. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने वाणी विहार के रस्मिरंजन परिडा से 4,00,000 रुपए, वाणी विहार के दुष्मंता कुमार पाणिग्रही से 4,00,000 रुपए, स्मृति रंजन स्वाईं से 70,000 रुपए और गीत गोविंदा से 1,20,000 रुपए की धोखाधड़ी की थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL