• Tue. Jul 1st, 2025

Horoscope of 17 September : इस राशि के जातकों को पुराने दोस्तों से होगी मुलाकात, अपने अधीनस्थों से हो सकती है हानि, जानिए अपनी राशि …

ByCreator

Sep 17, 2023    150880 views     Online Now 139

आज का पंचाग दिनांक 17.09.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि सुबह को 11 बजकर 10 मिनट तक दिन रविवार हस्त नक्षत्र सुबह को 10 बजकर 02 मिनट तक आज चंद्रमा तुला राशि में आज का राहुकाल शाम को 04 बजकर 32 मिनट से 06 बजकर 04 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – कार्यक्षेत्र में विवाद. नये अवसर प्राप्ति के बाद नकारात्मक समाचार से मानसिक तनाव. एलर्जी के कारण स्वास्थ्य कष्ट. शनि की शांति- उड़द, सरसो के तेल का दान करें. तिल, गुड से बने लड्डू का भोग लगायें.

वृषभ – प्रतियोगिता परीक्षा किंतु पढ़ाई में मन नहीं लग रहा. एकाग्रता के साथ दोस्ती कम करना होगा. व्यसन तथा रात जागरण के पारिवारिक तनाव. बुध से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए – गणपति स्त्रोत का जाप करें. गणेषजी में दूबी चढ़ायें.

मिथुन – घर पर मेहमान आने से दिनचर्या प्रभावित. खर्च के बढ़ने के योग. अव्यवस्था रहेगी. राहु से राहत के लिए. ऊॅ रां राहवे नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.

कर्क – आपकी कार्यषैली से नये अवसर की प्राप्ति. लोगों के बीच आपके हुनर को सराहा जाएगा. मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है. गुरू के उपाय. कृष्ण जी में पीला वस्त्र. पीले पुष्प, लड्डू का भोग लगाएं.

सिंह – रास्ता चलते विवाद तथा चोट. बड़ो के सहयोग से झगड़ा सुलझ सकता है, बड़ो की बात मानें. पुराना रोग कष्टकारी. सूर्य से राहत के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. सफेद फूल, मिठाई का भोग लगायें.

See also  Punjab and Sind Bank Recruitment 2025: पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली ऑफिसर की भर्ती, एज लिमिट 30 साल, ऐसे होगा सेलेक्शन

कन्या – घर में कोई बीमार हो सकता है. सभी कार्यो में बाधा. खानपान में अनियमितता. चंद्रमा से संबंधित. दूध, नारियल शंकरजी में चढ़ायें. सफेद वस्त्र धारण करें.

तुला – पुराने दोस्तों से मुलाकात. अपने अधीनस्थों से हानि. आज कोई पुराने कर्ज के पैसे वापस करेगा. उदर विकार. केतु से बचाव के लिए – नारियल, मिष्ठान चढ़ायें. गाय, कुत्ता को आहार खिलायें.

वृश्चिक – बच्चों के गुस्सा तथा बात ना मानने से सुबह से ही घरेलू. धन का अपव्यय मानसिक अषांति दे सकता है. आकस्मिक चोट से जरूरी कार्य पर समय से नहीं पहुंच पायेंगे. लाल वस्तु चढ़ायें. लड्डू का प्रसाद बाॅटें. तुलसी का सेवन करें.

धनु – आज प्रत्येक निर्णय में विलंब तथा भ्रम हो सकता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी. पैर तथा कमर दर्द से ज्यादा कष्ट. शुक्र के कष्टों की निवृत्ति के लिए – माता का दूध दही चढ़ायें. दुर्गासप्तशती का पाठ करें.

मकर – नये कार्य की शुरूआत कर सकते हैं. कार्य की स्थिति बेहतर होगी. शनि के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ शं शनैष्चराय नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.

कुंभ – यात्रा करने के योग. आज का दिन मौजमस्ती से पूर्ण होगा. सर्दी से कष्ट. शंकरजी के मंदिर दर्षन करें. महिला को मीठा खिलायें

मीन – आज की मनोकामना सारी पूरी होगी. आज का दिन शुभ तथा सुखनुमा होगा. अधीर होने से बचें. सूर्य की शांति के लिए – लाल पुष्प चढ़ायें. गेहू, गुड का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL