• Thu. Sep 28th, 2023

CG NEWS : नौकरी लगाने के नाम पर 21 लाख की ठगी, कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर वाला नियुक्ति पत्र भी जारी, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ByCreator

Sep 16, 2023

भानुप्रतापपुर में नौकरी लगाने के नाम पर 21 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी करण सिंह चक्रधारी उर्फ करण पांडेय (बहीगांव, जिला कोंडागांव) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक भानुप्रतापपुर क्षेत्र के पांच लोगों को वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी कुल 21 लाख रुपये लेकर फरार था. इतना ही नहीं मामले में कलेक्टर के फर्जी दस्तखत से नियुक्ति पत्र भी जारी किया गया है.

इस पर थाना भानुप्रतापपुर पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. वहीं आगे की जांच जारी है. भानुप्रतापपुर पुलिस ने आरोपी को महासमुंद जिले के सरायपाली से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने धोखाधड़ी की राशि से शादी की और घूमने फिरने में खर्च कर दी.

आरोपी के कब्जे से एक बाइक और मोबाइल जब्त किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed