• Tue. Jul 1st, 2025

हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 24 विधायकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने प्रदेश के एसएएफ (Special Armed Forces) को जिला बल में शामिल करने की मांग की है।

खंडवा में कांग्रेस पार्षदों का अनोखा विरोध: बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे नगर निगम कार्यालय, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

पत्र में लिखा कि मध्यप्रदेश सशस्त्र पुलिस बल एसएएफ के कर्मियों को जिला बल में स्थानांतरण करने की वर्तमान मे कोई प्रक्रिया में नहीं है। जबकि एमपी सशस्त्र पुलिस बल एसएएफ दोनों पदों की योग्यता समान है और दोनों पदों की कानून व्यवस्था से जुड़े हैं। प्रदेश मे 1992 तक सशस्त्र बल के जिला पुलिस बल मे संविलियन की व्यवस्था निर्वाध रूप से जारी थी और प्रारंभ में परीक्षा के सिलेबस, योग्यता इत्यादि में भी दोनों पदों की चयन प्रक्रिया भी समान रही है।

पुलिसवालों ने मांगी 1 लाख रुपये की रिश्वत! पीड़ित को हरिजन एक्ट में गिरफ्तारी की दी धमकी, एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन

सामान्य सशस्त्र बल के जवान विपरीत और दुर्गम परिस्थिति का सामना करते हुए प्रशिक्षित और सुयोग्य हो जाते हैं और जिला पुलिस बल में उनके आने से प्रशिक्षित दक्ष और पारंगत बल में इजाफा भी होगी। कई अन्य राज्य उतरप्रदेश, महाराष्ट्र इत्यादि में भी सशस्त्र बल एसएएफ में पुलिस बल में स्थानांतरण किया जाता है। अतः आपसे अनुरोध है कि मध्यप्रदेश सशस्त्र पुलिस बल, एसएएफ का जिला पुलिस बल में संविलियन करने बाबत आदेश जारी करने कष्ट करें।

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था! डॉक्टर के केबिन में आराम फरमाता दिखा डॉग, मरीज के परिजन ने VIDEO बनाकर किया वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

See also  जयपुर में 10 साल की बच्ची को महिला टीचर ने चोटी पकड़ कर पीटा Video | Jaipur woman teacher brutally beat up 10-year-old girl in government school incident captured on CCTV stwk

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL