कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शहर के समनापुर रोड स्थित शिव मंदिर के नाले में मृत अवस्था में मासूम की लाश मिली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सिटी कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
वहीं लोहे से लदा ट्रक जबलपुर से रायपुर जा रहा था. अनियंत्रित होकर चिल्फ़ी घाटी के नागमोड़ी नेशनल हाइवे एनएच 30 में 25 फीट नीचे खाई में ट्रक गिर गया, जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं.
वहीं ट्रक चालक का कोई सुराग नहीं मिल रहा है, हो सकता है, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया होगा. चश्मदीदों ने बताया कि घटना दो दिन पुरानी है. किसी को मालूम नहीं अचानक राहगीरों ने रुककर देखा तो ट्रक खाई में गिरा हुआ था.
बताया जा रहा है कि ट्रक जबलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई उसके बाद मौके पर टीम पहुंची और ट्रक चालक को ढ़ूंढ़ने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक ट्रक चालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
बता दें कि चिल्फ़ी घाटी के नागमोड़ी में आए दिन ट्रक पलटने और एक्सीडेंट होते रहते हैं. फिलहाल चिल्फ़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है. ड्राइवर फरार है या किसी अनहोने की शिकार हो गया है. पुलिस इन सब मामले में तहकीकात कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus