• Sun. Dec 22nd, 2024

T20 World Team :टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस तारीख को होगा टीम का ऐलान

ByCreator

Sep 10, 2022    150839 views     Online Now 418

T20 World Team : भारतीय टीम ने एशिया कप-2022 ( Asia Cup 2022 ) में सुपर-4 राउंड के अपने फाइनल मैच में अफगानिस्तान को हरा दिया ! भारत अब ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा ! दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज ( T20 Series ) खेलेंगी ! इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) की मेजबानी में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप ( T20 World Cup ) शुरू होना है ! इस ग्लोबल टूर्नामेंट ( Global Tournament ) के लिए अभी तक भारतीय टीम ( Indian Team ) का चयन नहीं हुआ है !

T20 World Team

T20 World Team

T20 World Team

बुमराह और हर्षल के फिटनेस टेस्ट का इंतजार

चयनकर्ता और भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team ) प्रबंधन फिलहाल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) और हर्षल पटेल ( Harshal Patel ) की फिटनेस को लेकर चिंतित हैं ! दोनों तेज गेंदबाजों को एनसीए बेंगलुरू बुलाया गया है ! अब उनका फिटनेस टेस्ट होना है ! इन दोनों तेज गेंदबाजों की उपलब्धता पर फैसला टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही लिया जाएगा !

इस हफ्ते फैसला करेंगे

चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइड स्पोर्ट को बताया, ‘सभी बोर्ड के पास अपनी टीमों को जमा करने के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं ! हमें जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) और हर्षल पटेल ( Harshal Patel ) पर फिटनेस अपडेट चाहिए ! इसलिए जब सब कुछ हो जाएगा तो हम टीम की घोषणा करेंगे ! जसप्रीत के चोट का आकलन करने के लिए इस सप्ताह एनसीए में होने की उम्मीद है ! तब हम इसके बारे में और जानेंगे !’

16 सितंबर को बैठक : T20 World Team

BCCI ( The Board Of Control For Cricket In India ) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड की सीनियर चयन समिति की बैठक 16 सितंबर को होनी है ! टीम जमा करने की यह आखिरी तारीख है ! एक सदस्य के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है ! कि हर्षल तेजी से ठीक हो रहे हैं ! वह इस समय एनसीए में हैं ! उनका भी अगले हफ्ते फिटनेस टेस्ट ( Fitness Test ) होना है ! उम्मीद है ! कि हर्षल ऑस्ट्रेलिया सीरीज ( Australia Series ) के लिए फिट हो जाएंगे !

See also  राज्यसभा चुनाव: 12 सीटों में से बीजेपी ने कहां कहां उतारे उम्मीदवार, जीत हार के क्या हैं समीकरण..जानें पूरा लेखा जोखा | Rajya sabha election nda BJP congress candidates nomination full list

Five Rupees Rear Note : इस नोट को बेचने पर मिलेंगे लाखो रूपए, जाने कैसे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL