नई दिल्ली . भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगानेवाली नाबालिग पहलवान ने दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट का विरोध नहीं किया है. सरकारी वकील ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यौन शोषण को लेकर दाखिल क्लोजर रिपोर्ट पर अदालत में सुनवाई हुई.
पीड़िता और उसके पिता ने पटियाला हाउस स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश छवि कपूर की अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग पहलवान ने अपने बयान में कहा है कि वह पुलिस की जांच से संतुष्ट है और मामले में दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट का विरोध नहीं करती. नाबालिग के पिता के बयान भी दर्ज किए गए. उन्होंने भी पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर कोई आपत्ति नहीं जताई. उनका कहना था कि पुलिस की तफ्तीश संतोषजनक है. वह उसका विरोध नहीं करना चाहते. लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि अदालत ने इस मामले में उनके बयान दर्ज करने के बाद छह सितंबर के लिए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. उन्होंने कहा कि छह सितंबर को अदालत यह फैसला सुनाएगी कि मामले को रद्द करने की अपील वाली पुलिस की रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या नहीं.