• Thu. Jan 2nd, 2025

टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का बना लिया मन, टीम से ले लिया अपना नाम वापस…

ByCreator

Jul 30, 2023    150838 views     Online Now 406

स्पोर्ट्स डेस्क. कड़ी मेहनत के बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है. रहाणे हाल ही में समाप्त हुए भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद क्रिकेट से ब्रेक लेने के मूड में दिख रहे हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आगामी दो महीने के लिए दूसरे टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने पिछले रणजी ट्रॉफी और आईपीएल (IPL 2023) में शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 18 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम (Indian test team) में दोबारा से अपनी जगह बनाई थी.

बता दें कि, भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में खेलने से मना कर दिया है. उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम लीस्टरशर (Leicestershire cricket club) से अपना नाम वापस लिया है. रहाणे ने लीस्टरशर के साथ करार किया था. इसके तहत उन्हें मेट्रो बैंक वनडे कप भी खेलना था जो अगले महीने आयोजित होगा. लेकिन 35 वर्षीय इस खिलाड़ी के नाम वापिस लेने के कारण अब ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने लीस्टरशर के साथ अपना करार बढ़ा लिया है. हैंड्सकॉम्ब क्लब के लिए काउंटी चैंपियनशिप और टी20 ब्लास्ट में भी खेले थे.

लीस्टरशर क्लब ने कहा कि रहाणे को जून में यहां आना था, लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की प्रतिबद्धता की वजह से अपना नाम वापिस ले लिया है. उन्होंने अगस्त और सितंबर में क्रिकेट से ब्रेक लेने की इच्छा जाहिर की है. मेट्रो बैंक वनडे कप में लीस्टरशर अपने सफर की शुरुआत तीन अगस्त को सरी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगा. यह मैच द किया ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. लेकिन इसी बीच द हंड्रेड का आयोजन भी किया जाना है. ऐसे में काउंटी टीमों को खिलाड़ियों की कमी से जूझना होगा. द हंड्रेड में खेलने वाले खिलाड़ी काउंटी टीमों के साथ नहीं जुड़ सकेंगे.

See also  LOVE एंगल में कत्ल की बू ! जमीन पर खून के धब्बे, घसीटने के निशान, लाश की हुई शिनाख्त, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, किस पर अटकी शक की सुई ?

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL