Plastic Free: कहा जाता है कि भारत गांवों का देश है. अगर यहां के गांव साफ-सुथरे होंगे तो देश की तस्वीर बदल जाएगी. हालांकि, ऐसे कई गांव हैं जहां बेहतरीन काम हो रहे हैं. इनमें से एक गांव जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में है, जहां के लोग प्लास्टिक मुक्त धरती का सपना देख रहे हैं.
इसके लिए उन्होंने पहल भी की है. यह गांव मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां आपको 20 क्विंटल प्लास्टिक कचरा देने पर एक सोने का सिक्का मिलता है. यह गांव फिलहाल प्लास्टिक मुक्त है.
दरअसल, यह गांव वर्तमान में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में है. इसका नाम सादिवारा है. यहां के सरपंच ने प्लास्टिक मुक्त करने के लिए एक बेहतरीन पहल शुरू की है.
गांव के सरपंच फारूक अहमद गनई गांव को प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त बनाना चाहते हैं, पेशे से वकील गनई ने कई प्रयास किए, लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली. लेकिन उन्होंने ऐसा ऐलान किया कि लोगों की भीड़ लग गई. इस बात की घोषणा होते ही वहां का कूड़ा-कचरा ख़त्म हो गया.
बताया जाता है कि सरपंच ने ‘प्लास्टिक दो और सोना लो’ नाम से एक अभियान शुरू किया था. इस योजना के तहत अगर कोई 20 क्विंटल प्लास्टिक कचरा देता है तो पंचायत उसे एक सोने का सिक्का देगी.
हालात ये हो गए कि अभियान शुरू होने के 15 दिन के अंदर ही पूरे गांव को प्लास्टिक मुक्त घोषित कर दिया गया. कई रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र है कि इसे देखते हुए आसपास की कई अन्य पंचायतों ने भी इसे अपना लिया है.
वहीं इस गांव के सरपंच का कहना है कि मैंने अपने गांव में इनाम के बदले पॉलिथीन देने का नारा शुरू किया था, जो सफल हो गया. मैंने नदी-नालों की सफाई का बीड़ा उठाया था.
अन्य मीडिया रिपोर्टों में कुछ अन्य गांवों की भी चर्चा की गई है, जहां प्लास्टिक कचरे को खत्म करने के लिए विभिन्न उपाय अपनाए गए हैं. इनमें से एक तरीका सोना देना भी है. यह काफी सफल भी रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक