• Mon. Jul 7th, 2025

Horoscope Of 13 July : ऐसा है आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए आपकी राशि में क्या है खास …

ByCreator

Jul 13, 2023    150887 views     Online Now 357

आज का पंचाग दिनांक 13.07.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का श्रावण मास कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि शाम को 06 बजकर 26 मिनट तक दिन गुरुवार कृत्तिका नक्षत्र रात्रि को 08 बजकर 52 मिनट तक आज चंद्रमा वृषभ राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 49 मिनट से 03 बजकर 28 मिनट तक.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – आप अपने करीबियों के साथ बेहतर समय बिताएंगे. घरेलू स्तर पर सुख समृद्धि बनी रहेंगी. कान और गले से जुड़े रोगों से बचें. आपको सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. शनि से संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें, उड़द या तिल दान करें.

वृषभ राशि – आप कार्यस्थल में व्यर्थ किसी भी प्रकार के विवाद में ना पड़े. कार्य को समयसीमा में पूर्ण करें. अपने आप को नियमित रखें. अधिक तनाव से ब्लड प्रेशर संभव. चंद्रमा के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र धारण करें.

मिथुन राशि – आज नये प्रोजेक्ट की प्राप्ति संभव. इस समय आप सहज महसूस करेंगे. आप में से कुछ व्यक्ति इस समय तीर्थयात्रा में जा सकते हैं. उदर विकार. दोषों को दूर करने के लिए गायत्री मंत्र का जाप करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. भूखे को आहार का दान करें.

See also  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटः CM शिवराज आज बैंगलुरू में निवेशकों से करेंगे चर्चा, MP BJP ने गुजरात प्रचार में झोंकी ताकत, शिक्षक पद- डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए अंतिम मौका, अब Whatsapp से मिलेंगे बिजली बिल - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

कर्क राशि – आज आपके बौद्धिक क्षमता तथा कार्यकुषलता की प्रशंसा. नये अवसर की प्राप्ति या उच्च षिक्षा हेतु चयन. दात दर्द के कारण कष्ट से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें.

सिंह राशि – आज आपके किसी बास से सर्पोट मिल सकता है जिससे आपके काम में लाभ. दोस्तो के साथ मनोरंजन तथा भ्रमण. आज निम्न उपाय करने चाहिए – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. दवाईयों का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

कन्या राशि – आज आपके हुनर के कारण यष की प्राप्ति. कार्यक्षेत्र में बदलाव संभव. लाभ तथा उत्साह को बनायें रखने के लिए निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

तुला राशि – आज अधीनस्थो को सहायता कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ उत्सव में शामिल होंगे. वित्तीय हानि संभव. अतः सूर्य कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

वृश्चिक राशि – आज संतान के स्वास्थ्य से संबंधित कष्ट. धार्मिक कर्म कर सकते हैं. व्यवसायिक संबंधों में सुधार संभव. शांति के लिए चंद्रमा के निम्न उपाय करें – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

धनु राशि – आज सभी काम में अच्छी शुरूआत. नये व्यक्ति से मुलाकात संभव. सिरदर्द हो सकता है. सूर्य के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए – गुड-रोटी गाय को खिलायें. आदित्यहृदय स्त्रोत का पाठ करें.

See also  NEET PG 2024 का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड | NEET PG Admit 2024 to be out 8 August at nbe edu in how to download

मकर राशि – आज सभी का सहयोग मिलेगा. प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम स्तर पर सफलता की प्राप्ति. पूरे दिन उत्साह कायम रखने तथा तंदुरूस्त रहने के लिए निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

कुंभ राशि – आज घरेलू सामग्री पर खर्च. पारिवारिक शुभकाम में सहभागिता. माता के स्वास्थ्य संबंधी तनाव. गुरू के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

मीन राशि – लगातार भागदौड़ करना पड़ सकता है. आज भाईयों एवं सहयोगियों से विवाद. आकस्मिक धन हानि की संभावना बचने के लिए शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL