Small Space Business Ideas : छोटी जगह के लिए बिजनेस आइडिया, बाजार में ले सकते हैं काउंटर | आज के समय में अपना बिजनेस (Own Business) होना बेहद महत्वपूर्ण बात होती है! आज के समय में हर युवा नौकरी तो करता है, लेकिन वो साथ में अपने बिजनेस (Business) करने की चाह भी रखता है और ऐसे युवाओं (Youth) की मदद के लिए हम भी हर दिन कई तरह के बिजनेस आइडिया (Business Ideas) की पोस्ट लाते रहते हैं जो आपके बेहद काम भी आती है!
Small Space Business Ideas : छोटी जगह के लिए बिजनेस आइडिया, बाजार में ले सकते हैं काउंटर
ऐसे में अगर आप किसी छोटी जगह पर रहते हैं तो आज भी हम आपके लिए ऐसे कुछ बिजनेस आइडिया (Small Space Business Ideas) लेकर आए हैं जिनको आप कम बजट (Low Investment Business Ideas) में शुरू कर सकते हैं! खास बात ये हैं कि इन बिजनेस आइडिया (Business Ideas) के लिए आप अपने आस-पास के बाजार (Near By Market) में दुकान, कोई कांउटर या स्टॉल से इस काम को शुरू कर सकते हैं! आज हम आपको कम निवेश में अच्छी कमाई वाले बिजनेस (Low Investment Good Earning Business) के बारे में बताने जा रहे हैं!
1). बुक स्टॉल (Book Stall Business) – Small Space Business Ideas
सबसे पहले बात करते हैं बुक स्टॉल (Book Stall Business) के बारे में! जैसा की आप सभी जानते हैं कि आज के समय में ज्यादा तर लोगों को किताबें पढ़ने का काफी शौंक होता है! इसके अलावा बच्चों को भी किताब और कॉपियों की जरूरत पड़ती रहती है तो ऐसे में आपके लिए ये बिजनेस (Profitable Business) काफी फायदेमंद साबित हो सकता है!
साथ ही आप शॉप में Hindi, English या local languages में फिक्शन या दूसरे तरह के Novel रख सकते हैं! इसके अलावा स्कूल कॉलेज की किताबें और स्टेशनरी का सामान भी रख सकते हैं! साथ ही Newspapers और Magazines जैसे सेल्फ हैल्प बुक्स, कुकरी की किताबें, बागवानी, धार्मिक या बाकी कई विषयों पर किताबों की मांग हमेशा बनी रहती हे!
2). आईसक्रीम स्टॉल (Icecream Stall Business)
अब बात करते हैं आईसक्रीम स्टॉल (Icecream Stall Business) की! जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि लोगों को आईसक्रीम खाना बेहद पसंद करते हैं, फिर चाहे वो कोई भी मौसम हो! आईसक्रीम हर कोई खाना पसंद करता है |
बच्चे से लेकर बड़ा तो अगर आप अपना कोई बिजनेस (Own Business) करने की सोच रहे हैं और छोटे जगह या बजट (Low Investment and Space) में करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक प्रॉफिटेबल बिजनेस (Profitable Business) साबित हो सकता है! आप चाहे तो किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी (Icecream Brand’s Franchise) भी ले सकते हैं!
3). मोबाइल/रिपेयर/असेसरीज/रिचार्ज/सिम (Mobile/Repair/Accessories/Recharge/SIM Shop Business)
इसके अलावा अगर आप किसी छोटी जगह (Small Space) पर अपना कोई काम करना चाहते हैं तो आप मोबाइल/रिपेयर/असेसरीज/रिचार्ज/सिम (Mobile/Repair/Accessories/Recharge/SIM Shop Business) शॉप खोल सकते हैं! जैसी की आप सभी जानते हैं कि आज के समय में मोबाइल हर किसी के पास है और ये एक ऐसा चीज है जिसकी जरूरत हर किसी को है!
किसी को नया मोबाइल लेना हो या किसी को बैटरी या इयरफोन या किसी को मोबाइल का कवर लेना हो तो वो आपकी शॉप से ले सकता है! इस बिजनेस (Business) से आप अच्छी खासी कमाई (Good Earning) कर सकते हैं!
4). घड़ियों की शॉप (Watch Shop Business)
इसके अलावा अगर आप चाहें तो घड़ियों की शॉप (Watch Shop Business) भी खोल सकते हैं! आज के समय में लोग घड़ी के साथ चलना पसंद सकते हैं, ताकि वो अपना हर काम समय से कर सके! ऐसे में लोग सबसे ज्यादा घड़ियां खरीदना पसंद करते हैं! जैसे- कलाई पर बांधने के लिए या दीवार पर टांगने के लिए या फिर अलार्म के लिये बिस्तर के पास साइड टेबल पर रखने के लिए!
हर घर में इनकी जरूरत होती है! घड़ियों की रिपेयर का काम भी साथ साथ किया जा सकता है! अगर आप इस बिजनेस (Watch Shop Business) को करते हैं तो आप इससे अच्छी कमाई (Good Earningकर सकते हैं!
यह भी जानें :-
Business Ideas For Women At Home : घर बैठे महिलाएं शुरू कर सकती है ये बिजनेस, होती रहेगी अच्छी कमाई
Small Business Idea : कम लागत में शुरू होने वाले छोटे बिज़नेस, आज ही शुरू करें