IPL 2023 : राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 65वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली के शतक के सहारे सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया. इस जीत के साथ टीम ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है.
इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच यह पहली भिड़ंत है. सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पॉवरप्ले के शुरुआती ओवर्स में ही दोनों ओपनर्स राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा को माइकल ब्रेसवेल ने आउट कर दिया. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने पारी को संभाला.उन्होंने 104 रनों की दमदार पारी खेली. इसकी बदौलत सनराइजर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए.
जवाब में बेंगलुरु ने कोहली की पारी और उनकी फाफ डु प्लेसिस के साथ 172 रन की पार्टनरशिप के दम पर 19.2 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.