कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर के पनिहार थाना क्षेत्र के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 15 भैंसों की मौत हो गई. यह सभी भैंस जंगल में घास चरने के लिए गई थी, तभी आसमानी बिजली गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने इस हादसे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर आर्थिक सहायता की मांग की है.
दरअसल प्रदेश भर में आसमानी आफत की तस्वीर देखी गई है. इसी दौरान कई स्थानों पर बिजली गिरने की भी घटना सामने आई है. ग्वालियर के पनिहार थाना अंतर्गत बरई ब्लॉक स्थित अमीयमा गांव में बिजली गिरने से 15 भैंसों की मौत हो गई. शुक्रवार को इन सभी भैसों को जंगल की ओर छोड़ा गया था, जहां यह घास चर रही थी, तभी आसमान से अचानक बिजली गिरने से यह सभी उसकी चपेट में आ गई और मौके पर तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया.
AUDIO: किसान ने लहसुन के सही दाम नहीं मिलने पर कृषि मंत्री को फोन कर बताई परेशानी, जवाब मिला- लहसुन-प्याज मेरे विभाग में नहीं आते, मूंग की खेती करने की दी सलाह
जब काफी समय तक भैंस नजर नहीं आई, तो ग्रामीण जंगल पहुंचे और देखा तो सभी भैंसों की मौत हो चुकी थी. वह जमीन पर पड़ी हुई थी. घटना स्थल के पास में ही मौजूद चश्मदीदों ने इस हादसे को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी. ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
डकैतों का आतंक: चंबल के गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग कर फैलाई दहशत, टेरर टैक्स नहीं देने पर कहा- अंजाम बुरा होगा
गौरतलब है कि अभी ट्रफ लाइन काफी ऊपर यूपी की तरफ है. ऐसे में 12 सितंबर के आसपास मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल में यह नीचे की ओर आ जाएगी. इसके चलते दूसरा सिस्टम सक्रिय होगा, जो लगभग 3 दिन तक ग्वालियर चंबल के साथ ही बुंदेलखंड में बारिश कराएगा. हालांकि भारी बारिश की संभावना कम है, लेकिन बिजली गिरने की तस्वीरें जरूर देखी जा सकती है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus