• Thu. Jul 3rd, 2025

फिर विवादों में घिरे धीरेंद्र शास्त्री ! उदयपुर में केस हुआ दर्ज, जानें क्या है मामला

ByCreator

Mar 24, 2023    150893 views     Online Now 420

Rajasthan News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं। उदयपुर में उनके खिलाफ पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है। बता दें कि उदयपुर के गांधी ग्राउंड में नव संवत्सर पर हुई धर्म सभा में उन्होंने कुंभलगढ़ में भगवा लहराने की बात कही थी। पुलिस ने इस बयान को कानून विरुद्ध मानते हुए मामला दर्ज कराया है।

धर्मसभा को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उत्तम स्वामीजी ने कहा हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए चीन चलेंगे, चीन तो चलेंगे ही, लेकिन पहले कृष्ण धाम चलेंगे। धीरेंद्र शास्त्री देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए सभी को आगे आने की बात कही।पिछले साल उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भी उन्होंने कहा, ‘कोई मिटा देंगे तो डर जाएंगे, एक कन्हैया तो धोखे से चला गया, हर घर में कन्हैया होगा।’

आपको बता दें कि गुरुवार को उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित धर्म सभा में धीरेंद्र कुमार शास्त्री और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने संबोधित किया था। इस धर्मसभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने लोगों से आह्वान किया कि हिन्दुओं को एक होना होगा।

आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवादों का पुराना नाता है। उनपर चमत्कारों को बढ़ावा देने का आरोप लग चुका है। नागपुर के श्‍याम मानव ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को खुली चुनौती देते हुए कहा, नागपुर में आकर उनके लोगों के सामने ‘चमत्‍कार’ दिखाएं। नहीं तो अंधविश्‍वास फैलाना बंद करें।

इतना ही नहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के खिलाफ भी एक दलित परिवार से मारपीट की थी और बंदूक लहराते हुए उन्हें धमकाया के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

See also  जून में घूम आएं कर्नाटक की ये जगहें, एक तो है अक्षय कुमार की फेवरेट | coorg shimoga hampi best place to visit in karnataka

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL