• Sun. Dec 22nd, 2024

25 पैसे का सिक्का और ले जाए हमसे पुरे 3 लाख

ByCreator

Mar 13, 2023    150899 views     Online Now 279

Old 25 Paisa Coin 2023 : पुराने सिक्कों ( Old Coin ) के लाखों रुपये में बिकने की खबर पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि आखिर इन सिक्कों को खरीदता कौन है ! कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है ! तो समझ लीजिए कि सिक्कों के शौकीन लोग ही खरीदार होते हैं ! दरअसल अनोखे सिक्के ( Unique Coin ) को कलेक्ट करना भी एक अलग तरह का शौक है! दुनिया में ऐसे चाहने वालों की कमी नहीं है ! ऐसे लोगों के पास पहले से ही पुराना 25 पैसे सिक्का ( Old 25 Paisa Coin ) का संग्रह है !

Old 25 Paisa Coin 2023


Old 25 Paisa Coin 2023

Old 25 Paisa Coin 2023

दरअसल, देशी-विदेशी हर तरह के कई पुराने सिक्के ( Old Coin ) हैं ! जो सालों पहले बंद हो चुका है ! और अब हम जिस अनोखे सिक्के की बात कर रहे हैं वो यहां दिखाई नहीं देता! इसमें कुछ खास विशेषताएं होनी चाहिए, olx.in के अनुसार अनोखा सिक्का ( Unique Coin ) ब्रिटिश शासन के दौरान वर्ष 1942 में जारी किया गया था ! इस सिक्के के एक तरफ अंग्रेजी और उर्दू में पुराना 25 पैसे सिक्का ( Old 25 Paisa Coin ) लिखा हुआ है ! सिक्के के दूसरी तरफ ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज VI की तस्वीर छपी है !

Old Coin को ऑनलाइन कैसे बेचे

  1. अपने पुराने सिक्के ( Old Coin ) बेचने के लिए सबसे पहले आपको पुराने सिक्के बेचने के लिए वेबसाइट www.Quikr.com पर जाना होगा !
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आप सीधे होम पेज पर आ जाएंगे !
  3. Homemade में जाने के बाद आपको यहां पर एक रजिस्ट्रेशन का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें !
  4. जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा !
  5. इसमें आपको अपनी ईमेल आईडी, फोन डालना है !
  6. नंबर और अन्य जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको दर्ज करना है !
  7. इसके बाद यहां आपका अकाउंट सक्सेसफुली क्रिएट हो जाएगा !
  8. अब आपको यहां अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर वेरिफाई करना होगा !
  9. अब अपने पुराना 25 पैसे सिक्का ( Old 25 Paisa Coin ) की फोटो पर क्लिक करें और यहां अपलोड करें !
  10. इसके बाद जो भी आपका अनोखा सिक्का ( Unique Coin ) लेना चाहेगा वह आपसे संपर्क करेगा !
See also  परसा कोल खदान के समर्थन में खड़े हुए ग्रामीण, भूमि अधिग्रहण, मुआवजा और रोजगार के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पुराना 25 पैसे सिक्का ( Old 25 Paisa Coin ) की कीमत

5 पैसे के इस पुराना 25 पैसे सिक्का ( Old 25 Paisa Coin ) की कीमत 3.75 लाख रुपये हो गई है ! इस वेबसाइट पर ऐसे अनोखे सिक्कों की बिक्री जारी है ! विक्रेता ने यूनिक सिक्का ( Unique Coin ) की कीमत तय कर दी है ! पुराने सिक्कों का शौकीन कोई भी हो और अगर उसे ये पुराना सिक्का ( Old Coin ) पसंद है तो वो इसे खरीद सकता है !

यह भी जानिए : Old 100 Rupee Note 2023 : 100 रूपए 786 नंबर नोट यहाँ बेचकर कमा सकते है लाखो रु, जानिए कैसे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL