• Fri. Mar 31st, 2023

फफक-फफक कर रो पड़ी Rakhi Sawant… रोते-रोते कही ये बात – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Mar 13, 2023

Rakhi Sawant का दुख एक बार फिर से फूटता हुआ नजर आया है. स्टेज पर वह परफॉर्म करती हुई नहीं, बल्कि रोती हुई नजर आई हैं. एक्ट्रेस अब अपने नए म्यूजिक वीडियो को लॉन्च करने वाली हैं गाने का टाइटल है ‘झूठा’.  यह गाना किसी पर नहीं बल्कि Rakhi Sawant ने अपने जीवन पर फिल्माया है. इसमे वह खुद के झेले दुख और धोखे को शामिल किया है. ये गाना उनकी रियल लाइफ से प्रेरित है.

 Rakhi Sawant  का एक वीडियो Social Media पर छाया हुआ है, जो उनके सॉन्ग के लॉन्च इवेंट का है. इस वीडियो में वे को फूट-फूटकर रोते देखा जा सकता है. उन्होंने स्टेज पर ही जोर जोर से चिल्ला कर रोना शुरू कर दिया है. इवेंट में राखी ने उनका मजाक उड़ाना वालों को भी करारा जवाब दिया. राखी ने इवेंट में रोते हुए कहा- ‘लोग कहते हैं कि Rakhi Sawant  को कोई धोखा नहीं दे सकता उसे कोई धोखा नहीं दे सकता, Rakhi Sawant  के साथ क्या बुरा हो सकता है, तो मैं इंसान नहीं हूं क्या? क्या मैं कोई फीमेल नहीं हूं? मेरे सीने में दिल नहीं है क्या? क्या मैं घर बसाने के सपने नहीं देख सकती?’

 यह कहते हुए वह बैठ गईं और जोर जोर से रोने लगीं, जिसके बाद यही वीडियो अब वायरल हो रहा है.  इवेंट में Rakhi Sawant का अचानक से इमोशनल होना हर किसी के लिए shocking था. हालांकि पहली दफा नहीं हुआ है कि Rakhi Sawant  अपने इमोशन को काबू में नहीं कर पाई हैं. इसके पहले भी वह कई बार इमोशनल होकर रो पड़ी हैं और पेंपराजी से अपने दुख को शेयर करी हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed