Sports News. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियन्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तहत रविवार को खेले गए मैच में यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. इसके साथ ही मुंबई ने नॉकआउट की दहलीज पर कदम रख दी है. जीत के लिए मिले 160 रनों के जवाब में मुंबई ने कप्तान हरमनप्रीत (नाबाद 53) की अर्धशतकीय पारी और नैट सिवर-ब्रंट (नाबाद 45) के साथ तीसरे विकेट की 106 रनों की अटूट साझेदारी की बदौलत 17.3 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर आसान जीत हासिल की.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने महज आठ रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. किरण नवगिरे (17) ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए लेकिन वह भी क्रीज पर ज्यादा देर तक पैर नहीं जमा सकीं. इसके बाद कप्तान एलिसा हीली (58) और ताहलिया मैकग्रा (50) ने तीसरे विकेट के लिए तेजी से 82 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर तीन विकेट पर 140 रन तक पहुंचाया. लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही यूपी वॉरियर्स की टीम छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी.
स्कोर बोर्ड में टीमों की स्थिति
टूर्नामेंट में अब तक कुल 10 लीग मैच खेला जा चुका है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम अब तक अपराजित है और वह 8 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है. दूसरे स्थान दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जिसके खाते में छह अंक है. यूपी वॉरियर्स इस हार के बावजूद चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है.
मुंबई इंडियन्स (MIW)
• मैच- 4
• जीते- 4
• हारे- 0
• अंक- 8
• नेट रन रेट : +3.524
दिल्ली कैपिटल्स (DCW)
• मैच- 4
• जीते- 3
• हारे- 1
• अंक- 6
• नेट रन रेट : +2.338
यूपी वारियर्स (UPW)
• मैच- 4
• जीते- 2
• हारे- 2
• अंक- 4
• नेट रन रेट : +0.015
गुजरात जायंट्स (GGTW)
• मैच- 4
• जीते- 1
• हारे- 3
• अंक- 2
• नेट रन रेट : -3.397
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW)
• मैच- 4
• जीते- 0
• हारे- 4
• अंक- 0
• नेट रन रेट : -2.648