• Sat. Dec 21st, 2024

रायपुर. नवा रायपुर के सेक्टर-29 में शुक्रवार रात एक मकान में धर्मांतरण कराने की बात को लेकर जमकर विवाद हुआ. धर्मांतरण की बात सामने आने पर कई हिंदू संगठन नवा रायपुर पहुंचे. जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची है.

स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि एक वर्ग विशेष का व्यक्ति गरीब तबके के लोगों को बहला फुसलाकर धर्मांतरण करने का काम कर रहा है. वहीं इस संबंध में पुलिस अधिकृत तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है.

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-29 में शुक्रवार रात आठ बजे एक लड़की को कुछ लोग बाल खिंचकर एक घर ले जा रहे थे. लड़की जोर-जोर से चिल्ला रही थी. पड़ोस में रहने वाली एक गर्भवती महिला घटना को देखकर बुरी तरह से डर गई. इतने में महिला का पति घर से बाहर निकला और लोगों को घटना की जानकारी दी. तब लोगों ने मौके पर पहुंचकर लड़की को बर्बरतापूर्वक ले जाने का विरोध किया. इसके कुछ देर बाद जिनके ऊपर धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है, उसके समर्थक और धर्मांतरण का विरोध करने वाले लोग आपस में भिड़ गए.

फिलहाल मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर नवा रायपुर सीएसपी, टीआई सहित पुलिस बल ने पहुंचकर मामला शांत करा दिया है.

See also  इधर पाकिस्तान ने पीएम मोदी को दिया न्योता, उधर जयशंकर ने दिखा दी औकात - Hindi News | External Affairs Minister S Jaishankar on Pakistan Shahbaz sharif sco summit Islamabad pm modi invites
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL