• Sat. Apr 5th, 2025

लो भई, आख़िर मिल ही गयी DA गुड न्यूज़

ByCreator

Mar 1, 2023    150872 views     Online Now 352

DA Hike Good News 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों को होली पर महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) का तोहफा मिल गया है. केंद्रीय कैबिनेट ने DA ( 7th Pay Commission DA Hike ) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। बुधवार को होने वाली बैठक की कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी. न ही कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाएगी। मोदी सरकार की ओर से इस बार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है !

DA Hike Good News 2023


DA Hike Good News 2023

Dearness Allowance Hike Good News 2023

महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) अब कुल का 42% हो गया है। एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू के आंकड़ों के आधार पर महंगाई की गणना कर कर्मचारियों को भत्ता दिया जाता है। इसे हर 6 महीने में रिवाइज किया जाता है। बता दें, नया महंगाई भत्ता ( 7th Pay Commission DA Hike ) जनवरी 2023 से लागू होगा। जनवरी से पहले 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था।

4% Dearness Allowance बढ़ोतरी को मंजूरी

मोदी सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) के आंकड़ों की समीक्षा की, लेकिन औपचारिक मंजूरी की फिलहाल घोषणा नहीं की गई है. इस डीए ( 7th Pay Commission DA Hike ) को बढ़ाकर 42 फीसदी करने पर सहमति बनानी है। सूत्रों के मुताबिक होली से पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात क ऐलान कर सकते हैं ! उसके बाद कैबिनेट मंजूरी देगी । होली के बाद वित्त मंत्रालय इसे अधिसूचित करेगा ।

7th Pay Commission DA Hike 2023

महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोत्तरी के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक मार्च के वेतन के साथ ही नए महंगाई भत्ते ( 7th Pay Commission DA Hike ) का भुगतान होना तय है। हालांकि कुछ कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी का भुगतान अप्रैल के वेतन के साथ किया जाएगा.

See also  आज की ताजा खबर LIVE: अनंतनाग जिले के गाजीनाग कादीपोरा इलाके में रिहायशी इलाके में लगी आग

दो महीने का Dearness Allowance DA एरियर भी मिलेगा

जब वित्त मंत्रालय महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी की सूचना देता है, तब भुगतान शुरू होता है। माना जा रहा है कि मार्च के वेतन में इसका भुगतान हो जाएगा। लेकिन, 4% की वृद्धि के साथ, जनवरी 2023 से महंगाई भत्ता ( 7th Pay Commission DA Hike ) लागू माना जाएगा। इस स्थिति में, कर्मचारियों को 2 महीने का डीए एरियर मिलेगा। पे बैंड 3 में कुल वृद्धि 720 रुपये प्रति माह होनी है। यानी उन्हें जनवरी और फरवरी का 720X2=1440 रुपए एरियर भी मिलेगा। यह बढ़ोतरी बेसिक सैलरी पर होगी।

7th Pay Commission DA Hike Calculation : महंगाई भत्ते की गणना कैसे की जाती है

लेबर ब्यूरो हर महीने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते ( 7th Pay Commission DA Hike ) और महंगाई राहत की गणना करता है। इसके लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर गणना की जाती है। श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का हिस्सा है। पिछले साल जुलाई 2022 में डीए में 4% की बढ़ोतरी की गई थी। अब एक बार फिर 4% की बढ़ोतरी की गई है। 31 जनवरी, 2023 को जारी CPI-IW के आंकड़ों से तय हुआ था कि महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में 4.23 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. लेकिन, यह राउंड फिगर में किया जाता है, इसलिए यह 4% होता है।

Dearness Allowance New Good News : पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में वृद्धि

देश के लाखों पेंशनभोगियों को सरकार ने होली का तोहफा भी दिया है। डीए बढ़ोतरी के साथ ही महंगाई राहत ( 7th Pay Commission DA Hike ) में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यानी पेंशनभोगियों को भी 42 फीसदी की दर से महंगाई राहत का भुगतान किया जाएगा ! कुल मिलाकर त्योहार से पहले मोदी सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के पैसे बढ़ा दिए हैं ! महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) को लेकर गुड न्यूज़ मिलने वाली है !

See also  T20 World Cup 2024: Team India की जीत के 5 हीरो, जिन्होंने अंग्रेजों को कर दिया 'चित'

PM Kisan Yojana March Update : किसानों को मिलेंगे 4-4 हज़ार रुपए की किस्त, देखें सरकारी आदेश

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL