Bank Hike FD Interest Rate : अगर आप भी हाल में फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पिछले नौ महीने में रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्याज दर ( FD Interest Rate ) में बढ़ोतरी की है. लेकिन कुछ बैंकों द्वारा ब्याज दर में उतनी बढ़ोतरी नहीं की गई है, जितनी रेपो रेट में की गई है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अब ग्राहकों को फायदा देते हुए एफडी पर ब्याज दर ( Fixed Deposit Interest Rate ) बढ़ाने का ऐलान किया है !
Bank Hike FD Interest Rate
फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) के समबंध में यूनिटी बैंक की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों को 1001 दिनों की एफडी पर 9.50 फीसदी ( FD Interest Rate ) का आकर्षक ब्याज देगा. सामान्य ग्राहकों को बैंक की तरफ से सिर्फ इसी अवधि के लिए 9 फीसदी ब्याज देने को कहा गया है ! यूनिटी बैंक की ओर से 181 दिन से 201 दिन की एफडी पर 8.75 फीसदी ब्याज ( Fixed Deposit Interest Rate ) मिलेगा !
7-14 दिन की Fixed Deposit पर 4.50 फीसदी ब्याज
इतना ही नहीं बैंक ने 1002 दिन से लेकर 5 साल तक की मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर ब्याज दर बढ़ाकर 7.65 फीसदी कर दी है. यूनिटी बैंक 7-14 दिनों की एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज ( FD Interest Rate ) देगा। यूनिटी बैंक की तरफ से 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर 4.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 46 से 60 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी का ब्याज ( Fixed Deposit Interest Rate ) मिल रहा है. 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज देने की बात कही गई है.
FD Interest Rate CHECK Online 2023
बैंक 181-201 दिन और 501 दिन की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.25 फीसदी और सामान्य ग्राहकों को 8.75 फीसदी ब्याज ( FD Interest Rate ) दे रहा है. बैंक ने 5 साल से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी और आम ग्राहकों को 7 फीसदी की दर से ब्याज देने का ऐलान किया है ( Fixed Deposit Interest Rate ) !
Kotak Mahindra Bank Fixed Deposit Interest Rate
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े कर्जदाता कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें ( FD Interest Rate ) बढ़ा दी हैं. ब्याज दरों में इस बढ़ोतरी के बाद बैंक अपने आम ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर 2.75% से 6.20% तक ब्याज दे रहा है ( Fixed Deposit Interest Rate ) ।
वहीं, बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी अवधि के लिए 3.25% से 6.70% तक ब्याज ( Fixed Deposit Interest Rate ) दे रहा है। इसके अलावा बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 12 महीने 25 दिन से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर अधिकतम 7.20 फीसदी और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अधिकतम 7.70 ( FD Interest Rate ) फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ी हुई फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) नई ब्याज दरें 17 फरवरी से लागू हैं.
बैंक की नई एफडी दरें बढ़ीं : Bank FD Interest Rate
ब्याज दरों में इस बढ़ोतरी के बाद बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 14 दिन की एफडी ( Fixed Deposit Interest Rate ) पर 2.75 फीसदी, 15 से 30 दिन की एफडी पर 3 फीसदी, 31 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.25 फीसदी और 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3.25 फीसदी ब्याज दर देगा ( FD Interest Rate ) ! दिन। एफडी पर 3.50% ब्याज दे रहा है। वहीं, बैंक 91 दिन से 120 दिन की एफडी पर 4%, 121 दिन से 179 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर 4.25%, 180 दिन से 363 दिन की एफडी पर 6% और 364 दिन की एफडी पर 6.25% ब्याज दे रहा है .
Fixed Deposit Interest Rate : यहां अधिकतम 7.20% का ब्याज मिलता है
वहीं, बैंक 365 दिन से 389 दिन की एफडी पर 7%, 390 दिन से 2 साल से कम की एफडी पर 7.20%, 2 साल से 3 साल की एफडी पर 6.75% और 3 साल की एफडी ( Fixed Deposit Interest Rate ) पर 6.50% ब्याज देगा। साल से 4 साल। ब्याज दे रहा है। इसके अलावा बैंक 4 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी ( FD Interest Rate ) पर 6.25 फीसदी और 5 साल से 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर 6.20 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
DA Arrear Increase Update : होली से पहले मिलेगी गुड न्यूज, जानिए कितना बढ़ने वाला है DA , देखें