• Thu. Mar 23rd, 2023

Twitter में नई नौटंकी : अब Blue Tick यूजर्स को ही टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का फायदा, जानें क्या चल रहा मस्क के माइंड में ? – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Feb 18, 2023

Twitter का मालिकाना हक जब से एलन मस्क को मिला है, तब से नए नए फरमान और उठापटक देखने-सुनने को मिल रहे हैं. अब ताजा मामला ये है कि सिर्फ ब्लू टिक सब्सक्राइबर (blue tick subscriber) को ही टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का लाभ मिलेगा. कंपनी का कहना है कि गलत इस्तेमाल रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह ऐलान किया है. इसके मुताबिक 20 मार्च से केवल ब्लू सब्सक्राइबर्स ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का फायदा उठा पाएंगे. बता दें कि ट्विटर यूजर्स अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए टेक्स्ट मैसेज/SMS बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करते हैं. अब कंपनी ने फोन नंबर बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) के बैड एक्टर द्वारा दुरुपयोग किए जाने को इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि ट्विटर की ऑथेंटिकेशन सर्विस के लिए तीन तरीके हैं. पहला टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) है, एप और सिक्योरिटी दूसरे और तीसरे तरीके हैं.

ट्विटर के नए फैसले के बाद अब टेक्स्ट मैसेज/एसएमएस फैसिलिटी का इस्तेमाल जारी रखने के लिए, नॉन-ब्लू सब्सक्राइबर्स के पास इसे डिसेबल करने और बाकी दो में से किसी एक का चुनाव करने के लिए अनाउंसमेंट डेट से 30 दिन हैं. 20 मार्च के बाद, ट्विटर पर बिना ब्लू यूजर्स को इस तरीके का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके बाद टेक्स्ट-बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से जुड़े अकाउंट्स पर इसे डिसेबल कर दिया जाएगा.

ट्विटर ने यह स्पष्ट किया है कि टेक्स्ट फैसिलिटी को डिसेबल करने से यूजर्स का फोन नंबर उसके ट्विटर अकाउंट से अपने आप अलग नहीं होगा. ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स (blue tick subscriber) के लिए SMS सर्विस की उपलब्धता देश और कैरियर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed