रायपुर. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के अध्यक्ष अमित जोगी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए सफल आयोजन के लिए ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने आगे कहा, पारिवारिक कारणों से मैं इस यात्रा के समापन अवसर पर श्रीनगर में शामिल नहीं हो पाया. मुझे विश्वास है कि, इस यात्रा की सफलता को देखकर स्व. अजित जोगी जी की आत्मा को शांति मिल रही होगी.
बता दें कि, 145 दिन में 12 राज्यों से होकर गुजरी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हो गई है. ये यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर श्रीनगर तक 4080 किलोमीटर का सफर तय करके पहुंची है. श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच पार्टी के मुख्यालय पर राहुल गांधी ने तिरंगा फहराकर यात्रा का समापन किया. इसके एक दिन पहले राहुल गांधी ने लाल चौक पर झंडा फहराया था.