• Wed. Jan 15th, 2025

अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh) के आज के कार्यक्रमों में सुबह 10.35 पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Youth games) की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Minister Yashodhara Raje Scindia) भी शामिल होंगी। सुबह सीएम हाउस (CM House) में चर्चा होगी।

दोपहर 2.40 पर कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर ब्रीफिंग करेंगे। दोहपर 3 बजे स्टेच्यू ऑफ वननेस प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक लेंगे। वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल की 118वीं बैठक लेंगे। विदिशा में 3 फरवरी को होने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत स्वीकृति पत्रों के वितरण और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत राशि वितरण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।शाम 6.50 पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए टीटी नगर स्टेडियम पहुंचेगे।

शहीद दिवस पर सुबह 11 बजे सामूहिक मौन

आज दो मिनट के लिए एमपी ठहर जाएगा। शहीद दिवस पर सुबह 11 बजे सामूहिक मौन रखेंगे। सिग्नल पर भी श्रद्धांजलि दे सकेंगे। आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है।सरकार की ओर से सभी विभागों के प्रमुखों और कलेक्टर्स को आदेश भेजा गया। शहीद दिवस के आयोजन को गंभीरता के साथ मनाने के निर्देश दिए है। प्रदेशभर के सभी स्कूल, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों में शहीद दिवस मनाया जाएगा।

कोविड वैक्सीनेशन के लिए आज से भोपाल में महाअभियान

कोविड वैक्सीनेशन के लिए आज से भोपाल में महाअभियान चलेगा। आज से 2 फरवरी तक अभियान चलेगा। बूस्टर डोज के लिए खास तौर पर अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम के 85 वार्ड कार्यालयों में सुबह 09 बजे से शाम चार बजे तक टीकाकरण होगा। सरकारी अस्पताल के अलावा उपस्वास्थ्य केन्द्रों में भी सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक टीके लगाए जाएंगे। को-वैक्सीन और कोवि-शील्ड के डोज लगाएं जाएंगे। सभी टीकाकरण केंद्रों पर दोनों वैक्सीन के 50-50 डोज उपलब्ध करवाये गए हैं।

See also  नजर न लगे...कैंसर के इलाज में हिना खान का फुल सपोर्ट कर रहे बॉयफ्रेंड रॉकी, इमोशनल एक्ट्रेस ने कही ये बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL