• Thu. May 2nd, 2024

Health Update : अचानक बिगड़ी Annu Kapoor की तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती, डॉक्टर्स की निगरानी में हैं एक्टर … – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Jan 27, 2023    150814 views     Online Now 150

दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्नू कपूर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बाद की जानकारी चिकित्सकों ने दी है. बताया जा रहा है कि अभिनेता की हालत अब स्थिर है. उनकी सेहत में अब सुधार आ रहा है.

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि 66 वर्षीय अभिनेता को तड़के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सर गंगाराम अस्पताल के अध्यक्ष (प्रबंधन बोर्ड) अजय स्वरूप ने कहा कि अभिनेता को सीने में तकलीफ के कारण भर्ती कराया गया है. कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अन्नू कपूर (Annu Kapoor) को आर्ट अटैक आया था. Read More – Salman Khan की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर लीक, दमदार रोल में नजर आए सल्लू मियां …

अब कैसी है अन्नू कपूर की तबीयत

बता दें कि अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की तबीयत बताने के लिए अस्पताल ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया है. जिसमें कहा कि कपूर की हालत वर्तमान में स्थिर है और उसमें सुधार के लक्षण हैं. ’’इसमें यह भी कहा कि कपूर को हृदय रोग विभाग में भर्ती किया गया है और वह डॉ. सुशांत वट्टल की देखरेख में हैं.

अन्नू कपूर को अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है. यह बात अन्नू कपूर के मैनेजर सचिन ने मीडिया को बताया है. सचिन ने बताया कि सीने से जुड़ी समस्या की वजह से अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत स्थिर है. वह आराम से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने अभी खाना खाया है. कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं.

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं दिग्गज अभिनेता

अन्नू कपूर (Annu Kapoor) 90 के दशक के अंत में म्यूजिक शो अंताक्षरी की मेजबानी के लिए सबसे लोकप्रिय हैं. टीवी में आने से पहले ही उन्होंने बॉलीवुड ज्वाइन कर लिया था. मिस्टर इंडिया (1987), तेजाब (1988), राम लखन (1990), घायल (1990), हम (1991) और डर (1993) में उनकी चरित्र भूमिकाओं ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई. विक्की डोनर (2012) में उनकी भूमिका डॉ बलदेव चड्ढा के लिए भी उन्हें याद किया जाता है. हिंदी फिल्मों में उन्होंने आखिरी बार चेहरे में अभिनय किया था, जो 2021 में रिलीज़ हुई थी. Read More – कैमरे के सामने फूट पड़ी राखी सावंत, कहा- मेरी कब्र में भी आओगे क्या …

साइबर फ्रॉड के शिकार हुए थे एक्टर

बता दें कि अन्नू पिछले साल नवंबर में साइबर फ्रॉड की शिकायत के बाद सुर्खियों में आए थे. उनके बैंक केवाईसी डिटेल्स को अपडेट करने के बहाने एक ऑनलाइन जालसाज द्वारा कथित तौर पर उनसे ₹4.36 लाख की ठगी की गई थी. धोखाधड़ी के दो महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस की मदद से अन्नू कुल राशि में से तीन लाख रुपये वसूल करने में सफल रहे.

इन फिल्मों में नजर आएंगे अभिनेता

अन्नू कपूर (Annu Kapoor) जल्द ही फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे. बता दें कि वह ‘ड्रीम गर्ल-1’ का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने, फिल्म में आयुष्मान खुराना के ऑन-स्क्रीन पिता की भूमिका निभाई थी. राज शांडिल्य के निर्देशिन में तैयार हो रही फिल्म ‘ड्रीम गर्ल- 2’ इस साल 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Related Post

आप भी आंखों में करते हैं मस्कारा का बहुत ज्यादा इस्तेमाल, तो पहले जान लें इससे आंखों को होने वाले नुकसान
अलीगढ़ में चुनाव खत्म होते ही एक्शन में BJP, जिला उपाध्यक्ष समेत चार नेताओं पर गिरी गाज | BJP expels four leaders from the party in Aligarh accused of working against the candidate
Lok Sabha Election 2024: कल MP आएंगे राजनाथ सिंह, प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL