• Wed. Apr 2nd, 2025

एंटी-बैक्टीरिया, एंटी-फंगल, एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुणों वाली आमा हल्दी त्वचा संबंधी रोगों को करती है दूर, जानिए औषधीय प्रयोग मात्रा और विधि … – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Dec 9, 2022    150839 views     Online Now 323

रायपुर. आमा हल्दी (अम्बा हल्दी) की भारत के समस्त प्रान्तों में खेती की जाती है. इसके गांठे आम की तरह गन्धयुक्त होती हैं, इसलिए इसे आमा हल्दी कहते हैं. प्राय बाजार में आमा हल्दी के नाम से वन्यहरिद्रा की गांठें बिकती हैं. इसका उपयोग हल्दी के स्थान पर किया जाता है. सुगन्धित होने के कारण इसे चटनी आदि में प्रयोग किया जाता है. मिठाईयों में आम की गन्ध लाने के लिए इसके फाण्ट का उपयोग किया जाता है. अम्बा हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटी-बैक्टीरिया, एंटी-फंगल, एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते है. यह त्वचा सम्बंधी समस्याओं को दूर करने में शायक होती है. अम्बा हल्दी को अलोइवेरा के गुड पर डालकर हल्का गरम करके बां धने से सूजन कम हो जाती है तथा घाव भरने लग जाता है. Read More – World Most Expensive Potato : 50 हजार रुपए किलो बिकता है ये आलू, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास …

औषधीय प्रयोग मात्रा एवं विधि

  • पेट दर्द होने पर अम्बा हल्दी और काला नमक को मिलाकर पानी के साथ पीने से पेट के दर्द में आराम होता है.
  • पीलिया रोग होने पर अम्बा हल्दी पाउडर, सफ़ेद चन्दन का पाउडर शहद में मिलाकर सुबह-शाम लेने से आराम मिलता है.
  • खाज-खुजली होने पर अम्बा हल्दी पाउडर को लगाने से फायदा होता है. मुहासे के लिए अम्बा हल्दी पाउडर, चंदन पाउडर, नींबू का रस लेकर इन सबका पेस्ट तैयार कर लें. Read More – 55 साल की उम्र में 20 का दिखता है ये Model, Physique देख हैरान हैं लोग, ऐसे रखते हैं खुद Fit …
  • अम्बा हल्दी का मंजन करने से दाँतों के रोग दूर होते है. अम्बा हल्दी पौर में हींग-मिलाकर गूलि बना ले. इस गोली को दुखते दाँत के नीचे दबा ले. दाँत का दर्द ठीक हो जाएगा.
  • झुर्रियाँ दूर करने के लिए अम्बा हल्दी पाउडर, चावल का आता, क’चा ऊध, टमाटर का रस ले. इन सबको मिलाकर पेक तैयार कर ले. इस पेक को चेहरे पर लगा ले. 30 मिनट के पसचात चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले.
  • चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए अम्बा हल्दी पाउडर और बेसन का पेक तैयार करे. पेस्ट बनाने के लिए दूध का प्रयोग कर सकते है. अब इस पेक को चेहरे पर लगाए. 20 मिनट बाद चेहरे को धो ले. चेहरे पर चमक आ जाएगी.
  • चेहरे का रंग निखारने के लिए अम्बा हल्दी पाउडर में पपीते और शहद मिलाकर पेक तैयार करे. इस पेक को चेहरे पर लगाए. 20 मिनट के पश्चात गुनगुने पानी से धो ले.
  • चेहरे पर ताजग़ी बनाए रखने के लिए अम्बा हल्दी पाउडर में नीम पाउडर, चंदन पाउडर, तुलसी पाउडर मिलाकर पेक तैयार करे.इस पेक को चेहरे पर लगाय. 30 मिनट के बाद चेहरे को धो लें.
  • चेहरे के काले धब्बों को हटाने के लिए 1 चुटकी अम्बा हल्दी पाउडर, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच बेसन, 0.5 चम्मच संतरे का पाउडर ले. इन सबको दूध में मिलाकर पेक तैयार करे. इस पेक को चेहरे व गर्दन पर लगाए. थोड़ी देर के पश्चात धो लें.
  • इससे आपको चकदार और कांतिमय त्वचा प्राप्त होगी.
  • इन फेसपेक का इस्तेमाल शाम के समय करे जिससे अगर आपकी त्वचा पर पीले धब्बे पड़े हो तो वो सुबह तक कम हो जाए.
  • अम्बा हल्दी कूछ लोगों के लिए समवेदनशील होती है इसलिए फेस पेक बनाने में हल्दी का प्रयोग कम मात्रा में करे.
See also  बीड पुलिस की वर्दी पर अब नहीं दिखेगा नाम के साथ सरनेम, सामाजिक सौहार्द को लेकर बड़ा फैसला

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL