Old Pension Scheme Latest Update : पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) को लेकर राजस्थान, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों ( Employees ) के लिए एक अच्छी खबर है ! सरकार ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, तमिलनाडु और झारखंड राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू की है ! इसके साथ ही पंजाब, तमिलनाडु, झारखंड समेत कई राज्य हैं, जो पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Yojana ) को लागू करने की तैयारी कर रहे हैं ! अगर आप भी इस योजना को लेने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है ! आइए जानते हैं योजना से जुड़े फायदों के बारे में !
Old Pension Scheme Latest Update
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 से पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) को बंद कर अपने सभी नए कर्मचारियों के लिए एनपीएस लागू किया था ! इसके एक साल के अंदर ही लगभग सभी बड़े राज्यों ने अपने स्तर पर इसे लागू भी कर दिया था ! 28 फरवरी 2022 तक राज्य सरकारों के 50 लाख से अधिक कर्मचारी NPS के तहत थे, जबकि 22 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारी ( Employees ) इसके लाभार्थी हैं ! कई कर्मचारी संघ लंबे समय से अलग-अलग राज्य सरकारों पर पुरानी पेंशन लागू करने का दबाव बना रहे थे, लेकिन पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Yojana ) लागू करने से राज्यों की चुनौतियां भी बढ़ेंगी !
Jharkhand Old Pension Scheme
1 दिसंबर 2004 को या उसके बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) लागू की गई है ! इस तरह नई अंशदायी पेंशन योजना को समाप्त कर दिया गया है ! वित्त विभाग ने इसका संकल्प जारी कर दिया है ! 17 जुलाई को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इसे मंजूरी दी गई ! सरकार ने इसे कई शर्तों के साथ लागू किया है ! पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Yojana ) का लाभ चाहने वाले कर्मचारियों ( Employees ) को यह वचन देना होगा कि वे सरकार द्वारा निर्धारित एसओपी की शर्तों पर मान्य हैं ! साथ ही, वे राज्य सरकार से कोई अतिरिक्त वित्तीय दावा नहीं करेंगे !
Old Pension Scheme Latest Update
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय सुरक्षा निक्षेपागार लिमिटेड ( NSDL ) से प्राप्त सरकारी अंशदान की राशि और उस पर मिलने वाला ब्याज यदि राज्य सरकार को सीधे नहीं मिलता है तो सेवानिवृत्ति के बाद उक्त राशि कर्मचारियों ( Employees ) को जमा करनी होगी ! सरकारी फंड, तभी उन्हें पुरानी राशि का भुगतान करना होगा ! पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) के तहत पेंशन दी जाएगी ! सरकारी अंशदान की राशि और उसके ब्याज को कर्मचारी द्वारा प्राप्त ग्रेच्युटी की राशि में से भी समायोजित किया जा सकता है !
राज्य सरकार की ओर से कोई दावा नहीं किया जाएगा
शर्त यह है कि यदि सरकारी सेवकों के अंशदान की राशि किसी भी परिस्थिति में एनएसडीएल को प्राप्त नहीं होती है तो राज्य सरकार की ओर से कोई दावा नहीं किया जायेगा ! सरकारी कर्मचारियों ( Employees ) द्वारा दिए गए विकल्प के आधार पर पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) को 1 सितंबर, 2022 से बहाल किया जाना है ! अब पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Yojana ) का चयन करने वाले कर्मचारियों के वेतन से 10 प्रतिशत मासिक अंशदान नहीं काटा जाएगा !
Latest Updates for Employees
पहले यह कटौती नई अंशदायी पेंशन योजना के तहत की जा रही थी ! अब झारखंड सामान्य भविष्य निधि अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार मूल वेतन से कटौती की जायेगी ! एनएसडीएल से सरकारी कर्मचारियों ( Employees ) का अंशदान और ब्याज प्राप्त करने के बाद मूलधन और उसका ब्याज सरकारी सेवकों को दिया जाएगा ! पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) के साथ ही कर्मचारियों को यह विकल्प दिया जाएगा कि वे मूल राशि झारखंड सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा करा सकते हैं !
Old Pension Scheme में सेवानिवृत्ति या मृत्यु के बाद भी तय होगा लाभ
1 दिसंबर 2004 से 1 सितंबर 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों ( Employees ) के मामले में सरकारी कर्मचारियों या उनके परिवारों को भी पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Yojana ) के अनुसार लाभ मिलेगा ! नई पेंशन योजना में ही, जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं या उनकी मृत्यु हो गई है और उन्हें और उनके परिवारों को सेवानिवृत्ति का लाभ मिला है, तो ऐसे मामलों में पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) के अनुसार लाभ के निर्धारण के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे !
PM Kisan Yojana Beneficiary Status : इस दिन मिलेंगी 12वीं किस्त, किसान ऐसे चेक कर लें स्टेटस