• Thu. Jul 3rd, 2025

स्वास्थ्य विभाग सचिव प्रसन्ना आर. ने चिकित्सकीय अधिकारियों की ली बैठक, स्टाफ की कमी दूर होने तक वैकल्पिक व्यवस्था करने के दिये निर्देश – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Nov 19, 2022    150856 views     Online Now 129

रायपुर. स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने शनिवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय एवं शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय के अधिकारियों की बैठक ली. डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के टेली-मेडिसिन हाल में आयोजित बैठक में संचालक, चिकित्सा शिक्षा डॉक्टर. विष्णु दत्त, अधिष्ठाता, पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय डॉक्टर. तृप्ति नागरिया, अधीक्षक, अम्बेडकर अस्पताल डॉक्टर. एस.बी.एस. नेताम और शासकीय फिजियोथेपी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर. रोहित राजपूत शामिल हुए.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने बैठक में डॉ. भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय में एल टू ट्रामा केयर सेंटर के प्रस्तावित निर्माण कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये. उन्होंने चिकित्सालय के जनरेटर कक्ष से लगे हुए रिक्त स्थान में रजिस्ट्रेशन काउंटर को शिफ्ट करके रजिस्ट्रेशन काउंटर शिफ्टिंग होने के बाद खाली हुए जगह पर इमरजेंसी मेडिसीन विभाग प्रारंभ करने के निर्देश दिये. उन्होंने टेंडर फाइनल होने के बाद हॉस्पिटल में मरीजों को दिये जा रहे भोजन को नए दर पर अतिशीघ्र देने के भी निर्देश दिये.

स्टाफ की कमी दूर करने वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश

प्रसन्ना ने अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की कमी को देखते हुए शासन स्तर पर जब तक नई भर्ती नहीं हो जाती, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए कहा. उन्होंने चिकित्सालय के उपकरणों के रखरखाव और मरम्मत कार्य पर विशेष ध्यान देने के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट अविलंब तैयार करने के लिए फोरेंसिक विभागाध्यक्ष डॉक्टर. स्निग्धा जैन को निर्देशित किया. उन्होंने बैठक में कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का इलाज सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. इसलिए यहां हर काम की समय-सीमा तय होनी चाहिए ताकि मरीजों को नई सुविधा का लाभ अति शीघ्र मिल सके.

See also  भगवान राम के किरदार की दिखेगी पहली झलक, आ गया रणबीर की 'रामायण' पर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL