• Sun. Dec 22nd, 2024

Kawasaki ने लॉन्च की Ninja 650, नए मॉडल में मिलेंगे ये सारे फीचर्स, जानिए क्या है कीमत ? – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Nov 15, 2022    150830 views     Online Now 202

स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) इंडिया ने निन्जा 650 (Ninja 650) का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है. राजधानी दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम प्राइज 7.12 लाख रुपये है. यह बेस मॉडल से 17 हजार महंगी है.

नए मॉडल में बाइक को ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई नए और शानदार फीचर्स एड किए गए हैं. निन्जा 650 (Ninja 650) में जबर्दस्त पॉवर ट्रेन शामिल किया गया है. इसमें 649 cc का लिक्विड कूल्ड पैरलल टि्वन मोटर दिया है. यह 68 पीएस की पॉवर और 65 nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इंजन स्लिप एंड असिस्ट क्लच की मदद से 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक कंट्रोल है.

राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखकर नए मॉडल में डुअल चैनल एबीएस, सिंगल पिस्टन कैलीपर, डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 के टायर और ट्रैक्शन कंट्रोल जोड़ा गया है. बाइक में एलईडी हेडलाइट, ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन और बल्ब इन्डिकेटर है. साइड फेयरिंग को इंटीग्रेटेड और 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं. 4.3 इंच का फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से भी लैस है. नई निंजा 650 बाइक ब्रांड की अन्य बाइक्स की तरह ही खास लाइम ग्रीन रंग में आती है.

See also  घर की तिजोरी में रखे ये खास नोट और सिक्का कर
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL