अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन में एक अजीबगरीब मामला सामने आया है। यहां किसी और ने नहीं बल्कि नई दुल्हन ने ही दूल्हे पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाकर दूल्हे को जेल भिजवा दिया। जी हां यह हैरान करने वाला मामला रायसेन जिले के देव नगर थाना क्षेत्र के गांव सांचेत का है। जहां एक दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
दअरसल मामला कुछ इस तरह का है कि साँचेत गांव की 19 वर्षीय युवती के अपने पड़ोस में रहने वाले आरोपी दूल्हे से प्रेम संबंध थे। आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से शादी से पहले ही शरीरिक संबंध बना लिए और फिर शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके चलते पीड़ित युवती में 10 अक्टूबर को पुलिस थाने जाकर युवक के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज करा दिया। जिसके बाद पुलिस कार्यवाही और परिजनों के दबाव के कारण 2 दिन पहले आरोपी और पीड़िता की शादी करा दी गई। जिसकी भनक पुलिस को आज लग गई। पुलिस ने हाथों में मेहंदी लगे दूल्हे की ड्रेस में तैयार आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
रायसेन एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि मामला दोनों के प्रेम संबंध का है। लड़की की रिपोर्ट पर धारा 376 के तहत कार्रवाई की गई है। दूल्हे के रूप में तैयार लड़के को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि भले ही पीड़िता ने आरोपी से शादी कर ली हो लेकिन अपराध के साकक्ष्य उसके पास पर्याप्त थे जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई न्यायालय तय करेगा।
लोकायुक्त ने TI को 16 हजार घूस लेते हुए किया ट्रैप, इधर नेताजी की रंगरेलियां मनाते फोटो वायरल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus