Lava 5G Phone : Lava ने भारत में अपना किफायती 5G फोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का डिजाइन भी काफी स्मार्ट है. इसकी बेहतर फोटो क्वालिटी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है, साथ ही इस 5G फोन में 5,000 mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की कीमत 10 हजार के अंदर हो सकती है. इस 5G स्मार्टफोन (5G Smartphone) का मुकाबला पहले से मौजूद Samsung, Oppo और Xiaomi के 5G स्मार्टफोन्स से होगा.
Lava Blaze 5G के फीचर्स
यह फोन 5G के साथ 4G नेटवर्क पर भी काम करेगा. इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ IPS डिस्प्ले होगी. जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल होगा. फोन की डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास होगा और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. Lava Blaze 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 मिलेगा और 4 जीबी रैम मिलेगी. जिसके साथ 3 जीबी तक वर्चुअल रैम भी होगी. Lava Blaze 5G में 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी और तीन रियर कैमरे होंगे, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा होगा. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा और इसमें 5000mAh की बैटरी होगी, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी.
यह एक ट्रू 5G स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 8 5G बैंड्स दिए गए हैं. फोन में आपको 1/3/5/8/28/41/77/78 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलेगा. इस तरह यह एक 5G फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन है.