लखनऊ। रईसजादों को खुलेआम बर्थडे पार्टी कर गंदगी फैलाना महंगा पड़ गया. चौराहे पर रईसजादों ने बर्थडे का जश्न मनाते हुए सड़क पर गंदगी फैलाई. जिसके बाद गौतमपल्ली पुलिस ने रईसजादों को सख्त हिदायत देते हुए उनसे सड़क साफ करवाई. गौतमपल्ली SHO सुधीर कुमार अवस्थी ने रईसजादों को ये सबक सिखाया. साथ ही रईसजादों को पैसों का सही तरीके से उपयोग करने की नसीहत भी दी.
देखिए वीडियो-