हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज सुबह साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण करने निकले। इस दौरान वार्ड 6 में लापरवाही बरतने पर उन्होंने जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही एनजीओ को भी चेतावनी दी।
गैंगरेप, गुस्सा और एक्शन: आरोपियों के अवैध मकानों पर चला ‘मामा का बुलडोजर’, महिलाओं ने की दरिंदों को फांसी देने की मांग
लरअसल, गातार मिल रही शिकायतों के बाद रविवार अलसुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव और स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल शहर भ्रमण पर निकले। इस दौरान वार्ड 6 में कचरा गाड़ियों के साथ एनजीओ के लोग नहीं थे, वहीं कर्मचारियों की संख्या भी आधी थी। रजिस्टर चेक करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दारोगा और सम्बंधित मौजूद जिम्मेदारों को फटकार लगा दी।
बीजेपी में गुटबाजी हावी ! जिला अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज स्थानीय नेता, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री से की शिकायत
महापौर भार्गव ने स्वास्थ्य सीएचओ अखिलेश उपाध्याय को कहा कि अगर कचरा गाड़ी के साथ एनजीओ के लोग नहीं आते हैं तो उनका वेतन काटना सुनिश्चित करें। इसके बाद महापौर साकेत नगर के रहवासियों से चर्चा की। भ्रमण के दौरान महापौर ने अच्छा काम करने वाले कर्मियों की सराहना भी की। गौरतलब है कि शहर लगातार स्वच्छता में 6 बार नम्बर 1 आया है। 7वीं बार भी शहर नम्बर 1 आए और कर्मचारी लापरवाही न करें। इसके चलते महापौर ने सभी को जिम्मेदारी को काम करने के निर्देश दिए हैं।
भारत जोड़ो यात्रा: पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने महात्मा गांधी से की राहुल गांधी की तुलना, कहा- भाजपा के लोगों को देश छोड़कर भागना पड़ेगा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus