
AI जेनरेटेड फोटो.
शादी 7 जन्मों का पवित्र बंधन होता है. मगर अगर किसी की फितरत ही धोखा देना होती है तो आप शायद ही उसे कभी बदल पाएं. आजकल शादी के बाद एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर की कई खबरें सामने आती रहती हैं. कई बार तो पार्टनर ऐसे हालातों में समझौता कर लेता. मगर कई पार्टनर ऐसे भी होते हैं जो धोखा मिलने बाद शादी तोड़ भी देते हैं. भारत में इस साल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में टॉप- 20 शहरों की लिस्ट जारी की गई है.
डेटिंग वेबसाइट Ashley Madison की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल मुंबई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की लिस्ट में नंबर- 1 पर था. मगर इस बार मुंबई लिस्ट से बाहर है. यानि अब यहां एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामलों में कमी आई है. वहीं, दिल्ली-NCR के 9 इलाके इस लिस्ट में हैं.
है.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह
एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर किसी लड़के या लड़की की अरेंज मैरिज घरवालों के दबाव में होती है, जबकि उनका बाहर किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा होता है, तो शादी के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना आम है. वहीं, आजकल महंगाई के दौर में पति-पत्नी दोनों जॉब करते हैं, ऐसे में वे अपनी शादीशुदा जिंदगी में एक-दूसरे को टाइम नहीं दे पाते हैं. तब भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा, जब अरेंज मैरिज में न्यूलीमैरिड कपल्स को एक-दूसरे को समझने के लिए टाइम नहीं मिल पाता है और वे फैमिली प्रेशर में आकर शादी के तुरंत बाद फैमिली प्लानिंग कर लेते हैं, तो भी अफेयर के चांसेज बढ़ जाते हैं.
किन कमियों से होते हैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें मैरिड कपल्स के बीच रोमांस की कमी, सेक्सुअल डिजायर पूरी न कर पाना, इमोशनल रिश्ता मजबूत नहीं होना और फाइनेंशियल तौर पर मजबूत न होना भी शामिल हो सकता है. मैरिड कपल्स के बीच फिजिकल और इमोशनल दोनों रिश्ते होने जरूरी हैं. जब कोई व्यक्ति अपने लाइफपार्टनर से इमोशनली तौर पर जुड़ नहीं पाता है या उसके इमोशन्स की वैल्यू नहीं समझता है, तो पार्टनर इमोशनल सहारे के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर लेता है.
पार्टनर से बदला लेने की भावना से चीटिंग
कई बार शादी के बाद कपल्स के बीच रोमांस के साथ-साथ फिजिकल इंटीमेसी की कमी पाई जाती है. ऐसे में पार्टनर शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल का सहारा लेते हैं. अगर शादी के बाद कपल्स के बीच बहुत झगड़े, गलतफहमियां और मतभेद होते हैं, तो वे एक-दूसरे से दूरी बनाने लगते हैं. ऐसे में पति-पत्नी के बीच किसी तीसरे की एंट्री हो जाती है. कई बार ऐसे केस समाने आते हैं, जिसमें उनके पार्टनर ने उन्हें चीट किया होता है और उनसे बदला लेने के लिए लोग अफेयर शुरू करते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login