• Fri. Jul 18th, 2025

Bastar News Update: महेंद्रा ट्रेव्हल्स की बस ने युवक को कुचला, मौत… बालक आश्रम में बच्चों के लिए न तो बिस्तर न ही बाथरूम… 5 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

ByCreator

Jul 18, 2025    150822 views     Online Now 482

जगदलपुर . एनएच-30 पर यात्री बसों की बेलगाम रफ्तार और लापरवाह संचालन थमने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार शाम को एक और दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, वहीं चालक और परिचालक मौके से फरार होकर सीधे कोतवाली थाने जा पहुंचे. कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर से जगदलपुर आ रही महेन्द्रा ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 एमजेड 3690 ने कुदालगांव के पास दशमेश ढाबा के नजदीक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक क्रमांक सीजी 17 केजे 7294 चला रहे युवक थलेश कुमार ठाकुर 23 वर्ष, निवासी सितलावंड की मौके पर ही मौत हो गई. (Jagdalpur News)

हादसे के बाद हड़कंप, हाइवे पर बना जाम

घटना के बाद बस में बैठे यात्री भयभीत होकर बस से उतरकर इधर-उधर भाग गए. वहीं, चालक और परिचालक हादसे के बाद सीधा कोतवाली थाने पहुंच गए. हादसे के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जगदलपुर. परपा थाना के पीछे स्थित शासकीय क्वार्टर में रहने वाले एक पुलिस आरक्षक ने गुरुवार सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी केशलूर और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक संदीप बाकला (42 वर्ष), परपा थाना के पीछे स्थित शासकीय क्वार्टर में निवासरत थे. गुरुवार सुबह उन्होंने किसी काम का बहाना बनाकर अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगा ली. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. कोई हलचल न होने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां संदीप को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया. परिजनों ने तत्काल उन्हें मेकाज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि संदीप बाकला पिछले कुछ वर्षों से यातायात विभाग में पदस्थ थे और हाल ही में उनका तबादला लोहंडीगुड़ा थाने में किया गया था. (Jagdalpur News)

See also  CG NEWS: आधी रात नकाबपोश चोर ने घर पर बोला धावा, पकड़े जाने पर किया जानलेवा हमला, हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस...

आड़ावाल आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन 23 तक

जगदलपुर. शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आड़ावाल में प्रवेश सत्र 2025-26 एवं 2025-27 में संचालित कोर्स के लिए २३ जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. संस्था में संचालित व्यवसाय छमाही व्यवसाय डीसीएम तथा एकवर्षीय व्यवसाय कोपा, स्टेनो हिन्दी, वेल्डर और द्विवर्षीय व्यवसाय विद्युतकार, फिटर, एमएमव्ही में प्रवेश के लिए 23 जुलाई तक पुन: आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोला गया है. इच्छुक आवेदक स्वयं अथवा छत्तीसगढ़ स्थित किसी भी लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से उक्त पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. (Jagdalpur News)

हम सिद्धांत पर काम करते हैं सत्ता रहे या नहीं: बैज

कोण्डागांव. बस्तर प्रवास के दौरान कोंडागांव पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जिला अधिकारी और कार्यकर्ताओं से से रूबरू होते हुए अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ को चार्ज किया. संगठन की मजबूती के साथ स्थानीय स्तर की जनसमस्याओं को लेकर जनहित मे सदैव खडे रहने की समझाइस दी. कहा कि, कांग्रेस पार्टी सदैव आमजन की आवाज बनने का पर्याय है हम चाहें सत्ता मे रहें या विपक्ष मे हमारी जिमेदारी हैं पार्टी का सिद्धांत है जनता के बीच मे जनता की आवाज को उठाना, उनके हितों को ध्यान मे रखकर कार्य करना है. (Kondagaon News)

वही पीसीसी चीफ के जन्मदिन पर प्रदेश से बहार होने के चलते जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने सेलिब्रेट नहीं कर पाए थे जिसे मौका पाते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम, प्रभारी महामंत्री रितेश पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, जिला उपाध्यक्ष तरुण गोलछा, पीसीसी सचिव, सकुर खान, कार्यकारी शहर अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन, महामंत्री गीतेश गाँधी, कपिल चोपड़ा, जेपी यादव, कोषाध्यक्ष हरमोहन कोहली, दीपक ठाकुर, विकल माने, राजेंद्र साहू, नंदू दीवान, मंशाराम बघेल, वरुण सेठिया, गन्नू पोयाम, सुनील रैकवार हेमा देवांगन, वर्षा यादव लेखनी प्रधान, नीलू देवांगन,राजेंद्र देवांगन, कामदेव कोर्राम सहित अन्य मौजूद रहे.

5 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

सुकमा. जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाकर जगरगुंडा-पामेड़ एरिया कमेटी से जुड़े पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि संघर्षरत बालक भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है. (Sukma News)

See also  बाल-बाल बचीं मंत्री रेखा आर्या, लावारिस जानवर ने रोका रास्ता आपस में टकराई गाड़ियां

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुधवार को थाना चिंतलनार प्रभारी उनि. विमल वट्टी के नेतृत्व में जिला बल, गोमगुड़ा कैप से डीसी मोनोएनल के हमराह 203वीं कोबरा बटालियन, 226वीं सीआरपीएफ के एसी विश्वनाथ और रायगुड़ेम कैप से 223वीं सीआरपीएफ के एसी सिमिरन राय की संयुक्त टीम ग्राम पेद्दाबोड़केल के जंगलों में गश्त और सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. सर्चिंग के दौरान जंगल के पहाड़ी इलाके से एक विधि संघर्षरत बालक समेत कुल पांच नक्सलियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान ताती सोना (35 वर्ष), ग्राम गोमगुड़ा, मड़कम हिड़मा (20 वर्ष), ग्राम गोमगुड़ा, मड़कम सुक्का (30 वर्ष), ग्राम जब्बागट्टा पटेलपारा, जोगेंद्र यादव (50 वर्ष), ग्राम तिमापुरम राउतपारा एक विधि संघर्षरत बालक, जो नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय था के रूप में हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपी 24 नवंबर 2024 को सुरक्षा बलों पर जानलेवा हमला करने की घटना में शामिल थे, जिसकी एफआईआर पहले से चिंतलनार थाना में दर्ज है.

ये सामग्री हुई बरामद

नक्सलियों के कब्जे से जिलेटिन रॉड – 20 नग, डेटोनेटर – 08 नग, नॉन डेटोनेटर – 10 नग, कोर्डेक्स वायर – लगभग 03 मीटर बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें 17 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया, जहां चार नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि विधि संघर्षरत बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया.

हस्त शिल्प से जुड़े कलाकारों से कलेक्टर ने की चर्चा

जगदलपुर. कलेक्टर हरिस एस और सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन की अध्यक्षता में बस्तर जिले में निर्मित हस्तकला जैसे ढोकरा आर्ट, सीसल कला, लकड़ी मूर्तिकला, तुंबा, पैरा आर्ट, बास, पत्थर, कौड़ी कला हस्तशिल्प से जुड़े मास्टर ट्रेनरों एवं प्रबन्धक हस्तशिल्प बोर्ड हस्त शिल्प से जुड़े गैर सरकारी संस्थाएं जो हस्तकला के क्षेत्र में ट्रेनिंग व मार्केटिंग का कार्य करने वालों की बैठक आस्था सभाकक्ष में किया गया. बैठक में बस्तर जिले में हस्तशिल्पियों के द्वारा बनाए जा रहे विविध हैंडीक्राट सामनों को कलागुड़ी के माध्यम से बाजार की मांग अनुरूप बेहतर और गुणवत्तापूर्ण कैसे बनाया जा सके इस हेतु प्रशिक्षित किए जाने, जिससे अच्छा सामान तैयार किया जा सके. साथ ही हैंडीक्राट समान बनाने में उपयोग होने वाली मशीनों की उपलब्धता ताकि बनाए जाने वाले समानों की गुणवत्ता बेहतर हो. शिल्प कला से जुड़े शिल्पियों को लगातार रोजगार मिल सके ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में और भी सुधार हो. शिल्पियों द्वारा बनाए गए उत्पादों के विक्रय हेतु सुव्यवस्थित स्थल होना. मास्टर ट्रेनरों एवं हस्तशिल्प से जुड़े सदस्यों को नए उत्पादों का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों के कार्य की निगरानी लगातार किया जाना जिससे ट्रेनिंग परिणाम सर्वोपरि हो इन उपरोक्त सभी विषयों पर उपस्थित सभी प्रशिक्षकों से चर्चा की गई. (Jagdalpur News)

See also  क्या है TikTok M2 ऐप, क्या भारत में भी एक बार फिर लेगा एंट्री?

हितामेटा बालक आश्रम में बच्चों के लिए न तो बिस्तर न ही बाथरूम

दंतेवाड़ा. जिले में आदिवासी बच्चों के नाम से आने फंड का दुरूपयोग बारसूर के हितामेटा स्थित बालक आश्रम में हो रहा है. आश्रम के रहने वाले छात्रों ने बताया है कि बच्चों के लिए न तो ठीक से सोने के लिए बिस्तर है और न ही शौच के लिए बाथरूम बनाए गए हैं. सुबह शौच के लिए बाथरूम नहीं होने से वे परेशान होते हैं. वहीं रात में मच्छरदानी तक उपलब्ध नहीं हो रही है. बच्चों ने बताया कि उन्हें मीनू अनुसार भोजन भी नहीं मिलता, हर दिन सिर्फ दाल-चांवल खिलाया जाता है. अभिभावकों ने बताया कि कुछ दिन पहले योगा मेट की खरीदी की गई थी. ऐसे योगा मेट काफी पुराने हो चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आश्रम में अधीक्षक 24 घंटे आश्रम में रहने का नियम पर है पर इस आश्रम में अधीक्षक कभी कभार ही पहुंचते हैं . आश्रम में कई अव्यवस्था नजर आते हैं. (Dantewada News)

बारिश के मौसम में शौचालय नहीं होने के कारण बाहर जाते हैं . इस मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका ने कहा कि उन्होंने भी आश्रम में जाकर ऐसी अव्यवस्था देखी है. जल्द ही कलेक्टर से मुलाकात कर आश्रम की व्यवस्था सुधारने पहल की जाएगी.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x