• Tue. Jul 15th, 2025

TV9 नेटवर्क के Highway Heroes Season 2 का शानदार समापन, सम्मानित किए गए ट्रक ड्राइवर्स

ByCreator

Jul 15, 2025    150812 views     Online Now 273
TV9 नेटवर्क के Highway Heroes Season 2 का शानदार समापन, सम्मानित किए गए ट्रक ड्राइवर्स

हाइवे हीरोज

टीवी9 नेटवर्क और श्रीराम फाइनेंस ने Highway Heroes Season 2 अभियान शुरू किया था. यह अभियान अपने शानदार समापन समारोह के साथ खत्म हुआ. यह एक ऐसा अभियान था जो देश भर के ट्रक ड्राइवर्स को सम्मान देने और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के मकसद से शुरू किया गया था. एक महीने से भी ज्यादा चले इस अभियान ने 8 राज्यों और शहरों में हजारों ट्रक ड्राइवर्स तक सीधी पहुंच बनाई और लाखों लोगों को डिजिटल माध्यम से जोड़ा.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, उन्होंने टीवी9 नेटवर्क और Shriram Finance की इस पहल की खुले दिल से तारीफ की और ट्रक ड्राइवर्स के देश के प्रति योगदान की सराहना करते हुए मंच पर 10 ट्रक ड्राइवर्स को सम्मानित भी किया.

इस मौके पर कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे:

  1. उमेश गोविंद रेवणकर, कार्यकारी उपाध्यक्ष, श्रीराम फाइनेंस
  2. रक्तिम दास, मुख्य विकास अधिकारी, टीवी9 नेटवर्क
  3. एस बालमुरगन, डायरेक्टर बिक्री एवं सीएसआर प्रमुख, श्रीराम फाइनेंस

ड्राइवर्स को किया गया सम्मानित

जिन ट्रक ड्राइवर्स ने अपने कार्यक्षेत्र में प्रेरणा दी और सड़क सुरक्षा को साकार करने में योगदान दिया, उन्हें तालियों की गूंज के साथ सम्मानित किया गया. कई ट्रक ड्राइवर्स सम्मानित हुए: विनोद सिंह, सुनील कुमार, गुरचरण सिंह, यूसुफ, श्याम मुरारी, संतोष, जुगराज, नंदराम, सतीश, अजहरुद्दीन.

पैनल चर्चाएं-चैट सेशन

इस आयोजन में कई पैनल चर्चाएं और एक खास चैट सेशन भी आयोजित किया गया. इनका मकसद था ट्रक ड्राइवर्स की जिंदगी के उन पहलुओं पर रोशनी डालना जो आमतौर पर अनदेखे रह जाते हैं जैसे कि स्किलिंग, फाइनेंशियल लिटरेसी, फिजिकल और मेंटल हेल्थ.

See also  मुख्यमंत्री योगी बोले- वैश्विक मंच पर हुई भारत के सामर्थ्य की पहचान

पहली चर्चा थी Gearing Up India: Skilling Drivers for an Inclusive Growth Journey, जिसमें हिस्सा लिया:

  1. रविकांत यमर्थी, सीईओ, लॉजिस्टिक्स स्किल काउंसिल
  2. एस बालमुरगन, डायरेक्टर बिक्री एवं सीएसआर प्रमुख, श्रीराम फाइनेंस
  3. चिराग कटोरा, डायरेक्टर, एसएनजीटी ग्रुप ऑफ कंपनीज, गिरीश मीरचंदानी, संपादक, टीवी ने.

इसके बाद एक खास बातचीत हुई Steering to Financial Freedom, जिसमें शामिल हुईं: भोपाल की ट्रक ड्राइवर योगिता रघुवंशी शामिल हुईं. योगिता रघुवंशी ने बताया कि कैसे उन्होंने पुरुष-प्रधान समझे जाने वाले इस पेशे में अपनी जगह बनाई.

तीसरी चर्चा रही From Stress to Strength: Wellness in Motion, जिसमें ट्रक ड्राइवर्स की सेहत, मानसिक स्थिति और आर्थिक सुरक्षा पर बात हुई. पैनल में शामिल रहे:

  1. सुप्रियो गुप्ता, उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रमुख उत्तर, एनएसई
  2. नितिन रत्नम, वरिष्ठ कार्यक्रम निदेशक, पीरामल स्वास्थ्य
  3. डॉ. केएन घोषाल, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट
  4. वत्सला त्यागी, इंस्ट्रक्टर, योग संस्थान
  5. रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष, अग्रवाल मूवर्स एंड पैकर्स

क्या है अभियान का मकसद

एक ट्रक ड्राइवर सिर्फ गाड़ी नहीं चलाता, वह देश की अर्थव्यवस्था और लोगों की जरूरतों को भी आगे बढ़ाता है. Highway Heroes जैसे अभियानों का मकसद सिर्फ सम्मान देना नहीं, बल्कि ट्रक ड्राइवर्स को हेल्थ, फाइनेंस और स्किल के स्तर पर सशक्त बनाना है.

TV9 Network और Shriram Finance की यह पहल भविष्य में भी जारी रहेगी — ताकि हमारे Highway Heroes के पहिये कभी न रुकें.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL