• Tue. Mar 21st, 2023

मुख्यमंत्री योगी बोले- वैश्विक मंच पर हुई भारत के सामर्थ्य की पहचान

ByCreator

Sep 17, 2022

लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत के सामर्थ्य की पहचान हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में नया विश्वास जागृत हुआ है. आज वैश्विक समुदाय भी भारत को नजरअंदाज कर कोई निर्णय नहीं कर सकता. यह भारत के सामथ्र्य की कसौटी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस पर कहीं. वे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सूचना विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की के अवलोकन के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे. योगी ने कहा कि साढ़े 8 वर्ष में भारत की विकास यात्रा का शुभारंभ काशी से देख सकते हैं. काशी के लोकप्रिय सांसद के रूप में इस यात्रा को बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने देश का सर्वांगीण विकास किया. आजादी के समय महापुरुषों ने जिस भारत का सपना देखा था, वह आज पूर्ण होता दिख रहा. आज जनभागीदारी के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन देखा जा रहा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि सामथ्र्य मूलम, स्वातंयम, श्रममूलम च वैभवम यानी सामथ्र्यवान ही स्वतंत्रता की रक्षा कर सकता है और श्रम शक्ति के बल पर वैभवशाली बन सकते हैं. सामथ्र्य वान वही बन सकता, जहां एकता होगी. जहां पंच प्रण के साथ जुड़ने का संकल्प होगा. उन्होंने कहा कि 8 वर्ष में प्रधानमंत्री ने अनेक कार्यक्रम प्रारंभ किए. प्रधानमंत्री स्टार्टअप, स्टैंड अप, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि, कृषि सिंचाई, फसल बीमा, किसान बीमा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, मातृ वंदना आज देश के सामने हैं. समाज के हर तबके को ध्यान में रखकर बनी योजनाएं जनधन से शुरू होकर आयुष्मान भारत तक भेदभाव रहित होकर आमजन को लाभ पहुंचा रही हैं.

इसे भी पढ़ें – CM योगी ने PM मोदी के 72वें जन्मदिन पर नमो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, कहा- देश के सपने हो रहे साकार

उन्होंने कहा कि कोरोना में सभी देशों का अनुशासन डगमगा गया. सिर्फ भारत में ही कोरोना कर्फ्यू में पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ जुड़ा दिखा. लॉकडाउन का अनुशासन से पालन सिर्फ भारत में हुआ. भारत ने रेवड़ी नहीं बांटी, लेकिन जरूरत पड़ने पर 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन व 200 करोड़ से अधिक फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराई. सबसे बड़ी आबादी होने के बावजूद भारत कोरोना में डगमगाया नहीं बल्कि धैर्य व मजबूती से आगे बढ़ता रहा. इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है. उनके नेतृत्व में देश बढ़ रहा है.

Related Post

छत्तीसगढ़ में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने विशेष पहल : CM बघेल आज मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का करेंगे शुभारंभ, पांच सालों में 15 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
VIDEO SEX की चाहत में चपतः लड़की से दोस्ती के लालच में फंसा 70 साल का बुजुर्ग, वीडियो कॉल में हुआ कांड, लगा 11 लाख का चूना, ये है पूरा मामला… – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
किसानो का 1 लाख तक कर्ज माफ़, देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed