• Sat. Apr 27th, 2024

अब पालतू जानवर भी करेंगे हवाई यात्रा, ये एयरलाइन देगी केबिन और कार्गो होल्ड में ले जाने की अनुमति – Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Oct 9, 2022    150828 views     Online Now 260

1 नवंबर से आप अपने पालतू जानवरों को एयरलाइन में ले जा सकते हैं. अकासा एयर (akasa air) पालतू जानवरों को केबिन और कार्गो होल्ड में ले जाने कि अनुमति देगा. लेकिन इससे पहले ये जरुर जान लें कि अपने पालतू जानवरों को फ्लाइट में कैसे लेकर जाएं और इस दौरान किन बतों का ध्यान रखना जरुरी है ? आइए जानते हैं-

  • हर पालतू जानवर के लिए आपके पास पिंजरा होना चाहिए.
  • केबिन के लिए वजन सीमा पिंजरे सहित 7 किलो होना चाहिए.
  • चेक-इन के लिए पिंजरा सहित वजन 32 किलो होना चाहिए.
  • भारी पालतू जानवरों (32-100 किग्रा) के लिए कार्गो टर्मिनल पर चेक इन किया जा सकता है.

इन एयरलाइन में नहीं है अनुमति

अभी तक केवल एयर इंडिया में ही पालतू जानवरों को ले जाने की अनुमति थी. जबकी Air Asia, Vistara, SpiceJet और Indigo जैसी अन्य एयरलाइंस पालतू जानवरों को अपनी उड़ानों में अनुमति नहीं देती है. एयरलाइन कि तरफ से यह एक अच्छा कदम है, क्योंकि लोग अक्सर अपने पालतू जानवरों के साथ यात्रा करना चाहते हैं. अभी तक पालतू जानवरों के साथ यात्रा करने के लिए एकमात्र विकल्प सड़क मार्ग, ट्रेन और एयर इंडिया के बहुत सीमित विकल्प हैं.

एयरलाइंस ने यह भी कहा कि वे एक एनजीओ (NGO) के मार्गदर्शन में इसे अंजाम देंगे. पूरी प्रक्रिया की जानकारी एयरलाइन द्वारा साझा की जाएगी. वर्तमान में Akasa air की 30 दैनिक उड़ानें हैं. वित्तीय वर्ष के अंत तक बजट वाहक कुछ और विमान उड़ाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. मार्च 2023 तक अकासा एयर के पास 18 विमानों के साथ बड़ा होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL