
श्रीदेवी के साथ नगमा और उनकी बहनें
मनोरजंन की दुनिया में एक सितारे का दूसरे स्टार से नाम जुड़ना बेहद आम बात है. अगर दो स्टार्स साथ में काम भी कर लेते हैं, तो सभी को ये लगने लगता है कि इनके बीच यकीनन कुछ तो है. वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिनकी शादियां और अफेयर हमेशा सुर्खियां बटोरते रहे. क्योंकि इस इंडस्ट्री में प्यार, मोहब्बत, तकरार और अफेयर छिपना बेहद मुश्किल होता है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जिनका 4-4 शादीशुदा मर्दों के साथ नाम जुड़ा और उन्हें जान से मारने की धमकी तक मिलने लगी, जिसके बाद उन्हें इंडस्ट्री से दूरी बनानी पड़ी.
वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि नगमा हैं. एक्टिंग से दूरी के बाद वो राजनेता बन चुकी हैं. साउथ एक्ट्रेस ज्योकिता उनकी सौतेली बहन हैं. नगमा के पिता अरविंद मोरारजी कपड़ा उद्योग के बड़े बिजनेसमैन थे. एक्ट्रेस की मां सीमा और उनके पिता साल 1974 में अलग हो गए थे. नगमा का एक छोटा भाई भी है. तलाक के बाद उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी, जिससे ज्योतिका पैदा हुईं. नगमा के पिता हिंदू थे और मां मुस्लिम, लेकिन उन्हें ईसाई धर्म की तरफ काफी खिचाव महसूस होता था. साल 2007 में नगमा ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और उन्होंने बाइबिल को पढ़ना शुरू कर दिया.
नगमा फिलहाल 50 साल की हैं, लेकिन 49 साल की उम्र में उन्होंने शादी करके घर बसाने की इच्छा जाहिर की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि ऐसा नहीं है कि उन्हें शादी नहीं करनी है. वो अपना एक परिवार चाहती हैं, एक बच्चा भी चाहती हैं. वह अपने परिवार के साथ रहना चाहती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा
सौरव गांगुली संग जुड़ा नगमा का नाम
नगमा की निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल रही है. एक्ट्रेस का नाम चार शादीशुदा मर्दों के साथ नाम जुड़ चुका है. इन चार में से 3 का नाता फिल्मी इंडस्ट्री से है और एक अंडरवर्ल्ड डॉन है. हालांकि नगमा ने इन बातों को हमेशा अफवाह बताया है. नगमा को लेकर हमेशा कहा जाता है कि उनके और क्रिकेटर सौरव गांगुली के बीच कुछ तो रिश्ता था. साल 2001 में दोनों के रिश्तों की खबरों ने हर तरफ हलचल मचा दी थी. हालांकि उस वक्त सौरव गांगुली शादीशुदा थे. दोनों के प्यार के चर्चे हर तरफ फैसते देख ये खबर सामने आई कि आंध्र प्रदेश के एक मंदिर में नगमा और सौरव ने चोरी छिपे शादी कर ली है.
क्यों खत्म हुआ सौरव और नगमा का रिश्ता?
हालांकि तभी ये भी साफ हो गया कि इन खबरों में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. उस वक्त सौरव क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे, जिसका इल्जाम दोनों के रिश्ते पर लगा. बात बढ़ती देख सौरव और नगमा ने एक-दूसरे से दूरी बनाने का फैसला किया. इधर सौरव संग रिश्ता खत्म होने के बाद एक्ट्रेस ने एक बार फिर से अपने करियर पर फोकस करने का फैसला किया. उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में काम करना शुरू किया. लेकिन वहां भी उनका नाम एक शादीशुदा एक्टर से जुड़ गया.

नगमा का इन लोगों से जुड़ा नाम
शरद कुमार संग रिश्ते की उड़ी अफवाह
एक्टर से सांसद बने शरद कुमार के साथ नगमा के प्यार के चर्चे आज भी मशहूर हैं. हालांकि नगमा और शरद कुमार ने अपने रिश्ते को छिपाए रखने की पूरी कोशिश की. वजह साफ थी एक्टर को अपने बसे बसाए घर में कोई तमाशा नहीं चाहिए था. लेकिन ऐसी बातें भला कहां छिपती हैं. जब दोनों के रिश्तें की खबरें सामने आईं तो एक्टर की पत्नी वरलक्ष्मी ने उनसे तलाक ले लिया. दूसरी और शरत ने नगमा संग ब्रेकअप कर अपना रिश्ता खत्म कर लिया. एक्ट्रेस का सिर्फ दिल ही नहीं टूटा था, बल्कि उन्हें टॉलीवुड भी छोड़ना पड़ा था. नगमा पर सवाल उठने लगे और उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिलने लगीं.
शादीशुदा रवि किशन संग आईं डेटिंग की खबर
टॉलीवुड छोड़ नगमा ने भोजपुरी सिनेमा की ओर अपने कदम बढ़ाए. यहां भी उनके लिंकअप की खबरें आनी शुरू हो गईं. एक्ट्रेस का नाम रवि किशन के साथ जुड़ा. कई जगह ये खबरें छपी कि नगमा और रवि एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन एक्टर पहले से ही शादीशुदा थे. कहा तो ये भी गया कि इस बात से उनकी वाइफ को कोई दिक्कत नहीं थी. हालांकि बाद में नगमा ने साफतौर पर कहा था कि उनका रवि किशन के साथ कोई रिश्ता नहीं है. उन्होंने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबर को साफ नकार दिया था.
मनोज तिवारी संग रिश्ते पर नगमा का बयान
रवि किशन ही अकेले भोजपुरी एक्टर नहीं है, जिनके साथ नगमा का नाम जुड़ा. मनोज तिवारी के साथ भी उनके लिंकअप की खबरें सामने आ चुकी हैं. हालांकि मनोज को लेकर नगमा ने कहा था कि मैं उनके साथ काम करती हूं सिर्फ इस वजह से इसका मतलब ये नहीं है कि हमारे बीच कुछ चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कृपया मुझे छोड़ दो! रवि और मनोज दोनों ही शादीशुदा हैं.’
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login