
भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त
राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में बुधवार, 9 जुलाई को भारतीय वायुसेना का एक जगुआर ट्रेनर जेट क्रैश हो गया है. जिसके लिए वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है. बता दें कि यह हादसा भानुदा गांव के पास हुआ था. इस दुखद घटना में विमान में सवार दोनों पायलटों की जान चली गई है. भारतीय वायुसेना ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. आईएएफ ने प्रार्थना की कि ईश्वर उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.
मीडिया एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार यह जगुआर ट्रेनर जेट अपनी नियमित प्रैक्टिस उड़ान पर था कि तभी अचानक ये हादसे हो गया. जिसके बाद विमान का मलबा पूरे क्षेत्र में फैल गया और कुछ हिस्सों में आग लग गई थी. स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है. वायुसेना के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. जिससे जल्द ही बचाव कार्य शुरू किया गया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन: IAF
भारतीय वायुसेना ने इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है. यह जांच समिति हादसे के कारणों का पता लगाएगी. प्रारंभिक जानकारी में तकनीकी खराबी या अन्य कारणों पर कोई साफ जानकारी नहीं मिली है. वायुसेना ने कहा कि ‘हम इस दुखद हादसे से बेहद आहत हैं. हम शोकग्रस्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे.’
#WATCH | Rajasthan: An IAF Jaguar Trainer aircraft crashed near Churu during a routine training mission today. Both pilots sustained fatal injuries in the accident. Visuals from the spot.
IAF says that no damage to any civil property has been reported. A court of inquiry has pic.twitter.com/WtoiEAy7ss
— ANI (@ANI) July 9, 2025
हादसे के समय तेज धमाका सुनाई दिया था: स्थानीय चश्मदीद
#WATCH | Rajdeep, claiming to be an eyewitness of the IAF Jaguar Trainer aircraft crash near Churu, says, “I was sitting in my field when I witnessed a sudden plume of smoke…Parts of the pilot’s body were found scattered…One diary of the IAF was also found and we handed it https://t.co/uLF5y9OdrJ pic.twitter.com/mimhnM9Uca
— ANI (@ANI) July 9, 2025
एक स्थानीय चश्मदीद राजदीप ने बताया कि हादसे के समय तेज धमाका सुनाई दिया और आसमान में धुआं उठता दिखा. जिसे देख हम यहां भाग कर आए. हमनें यहां पाया कि विमान के हिस्से इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. इसके बाद मौके पर पुलिस आई. उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने इलाके को घेर लिया था ताकि मलबे की जांच और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. यह घटना यहां चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग वायुसेना के जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login