
फिल्म के लिए कितनी फीस ली?
अजय देवगन अपनी अगली फिल्म के लिए सॉलिड तैयारी कर रहे हैं. 25 जुलाई को उनकी Son Of Sardaar 2 आ रही है. जिसके फिलहाल प्रमोशन में लगे हुए हैं. एक्टर की पिछली फिल्म Raid 2 हिट रही थी, तो माहौल भी उन्हें लेकर सेट है. बताया जा रहा है कि 11 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर आने वाला है. हालांकि, इस बार अजय देवगन के अपोजिट मृणाल ठाकुर दिख रही हैं. वहीं रवि किशन और चंकी पांडे भी एकदम बदले हुए अंदाज में पसंद किए जा रहे हैं. आइए सबसे पहले बताते हैं कि फिल्म के लिए स्टार्स को कितनी फीस मिली है?
दरअसल इस फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है. वहीं, अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी वाले ही इस पर पैसा लगा रहे हैं. साल 2012 में फिल्म का पहला पार्ट आया था, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि, फीस के मामले में मृणाल ठाकुर सबपर भारी पड़ती दिख रही हैं.
‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए कितनी फीस?
हाल ही में टाइम्स नाउ पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि अश्विनी कलसेकर भी फिल्म का हिस्सा हैं. जिसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये मिले हैं. वहीं रवि किशन 50 लाख रुपये वसूल रहे हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने इस पार्ट से संजय दत्त को रिप्लेस कर दिया है. खैर, संजय मिश्रा भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने 20 लाख रुपये चार्ज किए हैं. हालांकि, इन सबसे ज्यादा फिल्म की लीड एक्ट्रेस को मिले हैं यानी मृणाल ठाकुर.
रिपोर्ट के मुताबिक, मृणाल ठाकुर ने पिक्चर के लिए 5 करोड़ रुपये फीस ली है. वहीं लिस्ट में चंकी पांडे का भी नाम शामिल है. इस पिक्चर के लिए उन्हें 1 करोड़ मिले हैं. वहीं शरत सक्सेना को 30 लाख रुपये मिले हैं. दरअसल यह मुकुल देव की आखिरी फिल्म है. कुछ दिनों पहले ही उनका निधन हुआ है. हालांकि, फिल्म के लिए उन्हें 30 लाख रुपये मिले थे. वहीं विंदू दारा सिंह भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, जो 10 लाख चार्ज कर रहे हैं. हालांकि, अजय देवगन कोई फीस चार्ज नहीं कर रहे, क्योंकि वो ही फिल्म पर पैसा लगा रहे हैं. तो वो प्रॉफिट शेयरिंग से अपना हिस्सा लेंगे.
पहले पार्ट ने कितने कमाए थे?
दरअसल ‘सन ऑफ सरदार’ 40 करोड़ के बजट से तैयार की गई थी. जहां पिक्चर ने भारत से 105 करोड़ वसूले थे. तो वहीं दूसरी ओर दुनियाभर से 150 करोड़ का कारोबार किया था. इस बार संजय दत्त के फिल्म में होने की बात सामने आई थी. लेकिन उनका कोई लुक अबतक दिखा नहीं है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ने ले ली.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login