राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP MORNING NEWS TODAY: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रीवा, सिंगरौली और अनूपपुर के दौरे पर रहेंगे। जहां जनता को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसी के साथ वह 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों के खाते में 25 हजार रुपए भेजेंगे।

छात्रों को जारी होगी लैपटॉप की राशि
सीएम डॉ. मोहन यादव आज सुबह 10.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल जाएंगे। जहां प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप के लिए राशि जारी करेंगे। 11.45 बजे स्टेट हैंगर जाएंगे। जहां से दोपहर 12.45 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 1.20 बजे एयरपोर्ट से सिंगरौली के हेलीपैड सरई (वि.स. देवसर) पहुंचेंगे। जहां महिला सशक्तिकरण एवं आदिवासी गौरव सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे।
अमरकंटक में राम सेतु ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण
मुख्यमंत्री 3.45 बजे हेलीपेड सरई से अनूपपुर के कोतमा जाएंगे। यहां अमृत हरित महाअभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। अनूपपुर में NEET व JEE की कोचिंग का लोकार्पण करेंगे। अमरकंटक में राम सेतु ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। शाम 7.15 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का भोपाल में होगा स्वागत
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का आज भोपाल में स्वागत होगा। शाम 4 बजे रविन्द्र भवन सभागार में कार्यक्रम आयोजित होगा इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। साथ ही मंत्री, सांसद, विधायक सहित जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X