
It Remains The Highest Paying Sector In India
भारत में जॉब मार्केट में IT और IT-संबंधित सर्विसेज (ITeS) सेक्टर का डंका फिर से बजा है. ग्लोबल जॉब सर्च प्लेटफॉर्म Indeed की PayMap सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, चाहे फ्रेशर हों या अनुभवी प्रोफेशनल्स, IT सेक्टर में सैलरी के मामले में सभी को पछाड़ दिया है. इस सेक्टर में नए-नए लोग हर महीने 28,600 रुपये तक कमा रहे हैं, वहीं 5 से 7 साल के अनुभव वाले प्रोफेशनल्स की जेब में 68,900 रुपये तक आ रहे हैं. इस उछाल की सबसे बड़ी वजह है डिजिटल और AI-बेस्ड रोल्स की बढ़ती डिमांड.
टेक्नोलॉजी की दुनिया में AI का जलवा
रिपोर्ट में बताया गया है कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में AI और डिजिटल स्किल्स की मांग आसमान छू रही है. यही वजह है कि IT सेक्टर में सैलरी लगातार बढ़ रही है. सिर्फ IT ही नहीं, मैन्युफैक्चरिंग और टेलीकॉम जैसे सेक्टर्स भी सैलरी के मामले में पीछे नहीं हैं. इन सेक्टर्स में फ्रेशर्स को 28,100 से 28,300 रुपये महीने की सैलरी मिल रही है, जबकि 5 से 8 साल के अनुभव वाले प्रोफेशनल्स 67,700 से 68,200 रुपये तक कमा रहे हैं.
एंट्री-लेवल जॉब्स में भी मिल रही ठीक सैलरी
अगर बात करें अलग-अलग जॉब रोल्स की, तो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से लेकर HR इंजीनियरिंग तक, एंट्री-लेवल जॉब्स में सैलरी 25,000 से 30,500 रुपये महीने के बीच है. लेकिन असली कमाल कर रहे हैं प्रोडक्ट और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट रोल्स. इनमें 5 से 8 साल के अनुभव वाले लोग हर महीने 85,500 रुपये तक कमा रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि UI/UX डिजाइन रोल्स अब सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे ट्रेडिशनल टेक रोल्स को टक्कर दे रहे हैं. सीनियर UI/UX प्रोफेशनल्स की सैलरी 65,000 रुपये महीने तक पहुंच रही है.
नए शहर बन रहे जॉब्स के गढ़
Indeed की रिपोर्ट में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. अब जॉब्स और सैलरी के मामले में सिर्फ बड़े मेट्रो शहर ही नहीं, बल्कि हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहर भी रेस में आगे निकल रहे हैं. इन शहरों में सैलरी ग्रोथ देश के औसत 15% सैलरी बढ़ोतरी से भी ज्यादा है. Indeed India के हेड ऑफ सेल्स साशी कुमार ने कहा, सैलरी का ट्रेंड बदल रहा है. लोग अब उन शहरों को चुन रहे हैं, जहां सैलरी के साथ-साथ लिविंग कॉस्ट भी बैलेंस हो. अब मौके सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि छोटे शहर भी मौका दे रहे हैं.
महंगाई की मार से कर्मचारी परेशान
हालांकि, सैलरी में बढ़ोतरी के बावजूद कई कर्मचारी महंगाई की मार से परेशान हैं. सर्वे में 69% कर्मचारियों ने कहा कि उनकी सैलरी उनके शहरों में बढ़ते खर्चों के हिसाब से कम पड़ रही है. खासकर दिल्ली (96%), मुंबई (95%), पुणे (94%) और बेंगलुरु (93%) जैसे बड़े मेट्रो शहरों में ये शिकायत सबसे ज्यादा है. दूसरी तरफ, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोलकाता जैसे शहरों को कर्मचारी ज्यादा किफायती मानते हैं. इन शहरों में सैलरी और रोजमर्रा के खर्चों का तालमेल बेहतर है.
2,531 कर्मचारियों से किया गया सर्वे
बता दें Indeed की इस रिपोर्ट में 1,311 एम्प्लॉयर्स और 2,531 कर्मचारियों के जवाबों को शामिल किया गया है. ये सर्वे पोस्ट-पैनडेमिक इकॉनमी में सैलरी ट्रेंड्स, सेक्टर्स की स्थिति और कर्मचारियों के सेंटिमेंट को समझने के लिए किया गया था. ये रिपोर्ट न सिर्फ सैलरी के आंकड़े देती है, बल्कि ये भी बताती है कि भारत का जॉब मार्केट अब नए रास्तों पर चल रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login