
आर पी सिंह और दिलजीत दोसांझ
पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह से समर्थन मिला है. दरअसल, दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ विवादों में घिरी हुई है. इस विवाद की वजह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं, जिन्होंने फिल्म में काम किया है. फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को काम देने के चलते दिलजीत भारत में लोगों के निशाने पर आ गए. ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो गई है, जबकि भारत में रिलीज नहीं हुई है.
दिलजीत दोसांझ का आर पी सिंह ने खुलकर समर्थन किया है. एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर उनको एक राष्ट्रीय संपत्ति और भारतीय संस्कृति का वैश्विक राजदूत बताया. साथ ही सा सेलिब्रिटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) की आलोचना की है.
कौन हैं बीजेपी नेता आर पी सिंह?
सरदार आर पी सिंह नई दिल्ली जिले के राजेंद्र नगर से दिल्ली विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. वे दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वे 2013 से 2015 तक दिल्ली विधानसभा के सदस्य रहे थे. अगर शिक्षा की बात की जाए तो 12वीं पास हैं. हालांकि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.कॉम (ऑनर्स) में दो वर्ष तक पढ़ाई की और फिर छोड़ दिया. वे बीजेपी का बढ़ा सिख चेहरा माने जाते हैं.
दोसांझ के सपोर्ट में बोले थे आर पी सिंह?
बीजेपी नेता आर पी सिंह ने कहा कहा था, ‘ FWICE की ओर से अनजाने में और घटना से पहले की गई फिल्म की शूटिंग के लिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग न केवल अनुचित है, बल्कि चौंकाने वाली असंगति है. एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस वाली फिल्म पहलगाम हमले से पहले शूट की गई थी. अगर कोई नाराजगी है, तो इसे बहिष्कार के जरिए या भारत में फिल्म न दिखाए जाने की अपील करके व्यक्त किया जा सकता है, लेकिन दिलजीत की देशभक्ति पर हमला करना और इस तरह के चरम कदम की मांग करना पूरी तरह से तर्कहीन है.’
उन्होंने कहा था, ‘पहलगाम हत्याकांड से कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था. क्या तब FWICE या अन्य ने आपत्ति जताई थी? टीवी न्यूज चैनल टीआरपी बढ़ाने के लिए नियमित रूप से पाकिस्तानी मेहमानों को आमंत्रित करते हैं. क्या अब उन एंकरों को भी अपनी नागरिकता छोड़ देनी चाहिए? राष्ट्रवाद को कमतर न आंकें और न ही देशभक्ति को हथियार बनाएं. FWICE को अपने रुख पर पुनर्विचार करना चाहिए. हमारी अपनी प्रतिभा को इस तरह निशाना बनाना हमारी नैतिक स्थिति को कमजोर करता है.’
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login