
विदेशी लीग में खेलेगी भारतीय खिलाड़ी. (फोटो- INSTAGRAM)
भारतीय क्रिकेट में सलोनी डंगोरे का नाम भले ही अभी नया हो, लेकिन इस खिलाड़ी को क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने का बड़ा मौका मिल गया है. सलोनी डंगोरे जल्द ही एक विदेशी क्रिकेट लीग में खेलती हुईं नजर आएंगे. खास बात ये है कि सलोनी डंगोरे ने अभी तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. इतना ही नहीं, वह कभी भी महिला प्रीमियर लीग (WPL) का भी हिस्सा नहीं बनी हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी का विदेशी लीग में सेलेक्शन होना काफी चौंकाने वाला है.
विदेशी लीग में खेलेगी भारतीय खिलाड़ी
27 साल की लेग स्पिन ऑलराउंडर सलोनी डंगोरे ने बिना इंटरनेशनल क्रिकेट खेले और महिला प्रीमियर लीग (WPL) में जगह बनाए, 2025 के महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) का कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है. यह उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि विदेशी टी20 लीग में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी का सेलेक्शन होना रेयर है. सलोनी का जन्म इंदौर में हुआ, जहां उन्होंने अपने शुरुआती साल एथलेटिक्स को दिए. 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ और लंबी कूद में नेशनल लेवल पर प्रतिस्पर्धा करने वाली सलोनी को क्रिकेट से कोई लगाव नहीं था.
वह लगभग 17 साल की थी जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. बता दें, पिछले दो महिला प्रीमियर लीग सीजन में, डंगोरे दिल्ली कैपिटल्स में नेट बॉलर थीं. अब वब लिजेल ली, शिखा पांडे और जेस जोनासेन के साथ टीकेआर में चार विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं. सलोनी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न को अपना आदर्श मानती हैं और उनकी गेंदबाजी के वीडियो को धीमी गति में देखकर तकनीक सीखी है. सलोनी डंगोरे ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘मैं शेन वॉर्न और उनके गेंद को घुमाने के तरीके से प्रेरित थी. किन मेरा हाथ दूसरी दिशा में घूमता था और मेरी ज्यादातर गेंदें गुगली बनकर रह जाती थीं. इसलिए मैं उनके वीडियो को धीमी गति में देखती थी ताकि समझ सकूं कि वह ऐसा कैसे करते थे.’
2018 में मध्य प्रदेश के लिए किया डेब्यू
2017-18 में सलोनी डंगोरे ने मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया. हालांकि, शुरुआती सालों में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. बेहतर अवसरों की तलाश में उन्होंने 2024-25 सीजन से पहले छत्तीसगढ़ का रुख किया. इस फैसले ने उनके करियर को नई दिशा दी. छत्तीसगढ़ के लिए वनडे टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैचों में 15 विकेट लिए और 144 रन बनाए. अब वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए तैयार हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login