• Fri. Mar 28th, 2025

TATA एक काम अनेक, गाड़ियां और AC नहीं कूलर भी बेचती है कंपनी

ByCreator

Mar 13, 2025    150822 views     Online Now 118
TATA एक काम अनेक, गाड़ियां और AC नहीं कूलर भी बेचती है कंपनी

Voltas Coolers Price: कितनी है वोल्टास कंपनी के कूलर की कीमत?Image Credit source: अमेजन

टाटा नाम तो सुना होगा… ये कंपनी न केवल सेफ्टी के लिए लोहालाट गाड़ियां और गर्मी से बचाने के लिए एसी मैन्युफैक्चर करती है बल्कि टाटा के पास कम बजट वाले ग्राहकों के लिए एयर कूलर भी हैं. ये कंपनी कार और एसी के अलावा एयर कूलर बनाने का भी काम करती है जिसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीद सकते हैं. टाटा कंपनी का एयर कूलर आप लोगों को Voltas नाम से मार्केट में मिल जाएगा.

Voltas Air Cooler की कीमत मॉडल के हिसाब से अलग-अलग है, आप अपने बजट के हिसाब से मॉडल को चुन सकते हैं. वोल्टास कंपनी का कूलर आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon पर मिल जाएगा.

Flipkart पर क्या है कीमत?

फ्लिपकार्ट पर वोल्टास कंपनी का 60 लीटर वाला डेजर्ट एयर कूलर 53 फीसदी डिस्काउंट के बाद 7 हजार 499 रुपए में बेचा जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ 36 लीटर वाला रूम/पर्सनल एयर कूलर आप लोगों को 51 फीसदी डिस्काउंट के बाद 5499 रुपए में मिल रहा है. ऐसे ही टाटा कंपनी के वोल्टास ब्रैंड के और भी कई मॉडल्स हैं जिन्हें आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Amazon पर क्या है कीमत?

अमेजन पर 70 लीटर टैंक वाला वोल्टास एयर कूलर 28 फीसदी डिस्काउंट के बाद 12 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है. अगर आपका बजट कम है तो आप 40 लीटर टैंक वाला मॉडल भी खरीद सकते हैं जो आपको 42 फीसदी छूट के बाद 6799 रुपए में मिल जाएगा.

See also  सुहागरात के अगले दिन दूल्हे ने कर दी ऐसी डिमांड, पूरी नहीं कर पाई दुल्हन तो... | Aurangabad next day after wedding night suhagrat groom made such demand bride could not fulfill it then stwtg

ऑफलाइन कहां से खरीदें कूलर?

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर वोल्टास कंपनी के एयर कूलर के अलावा आप लोगों को वोल्टास कंपनी का विंडो और स्प्लिट एसी भी मिल जाएगा. एसी की कीमत टाइप (विंडो/स्प्लिट) और टन (एसी की क्षमता) के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. न केवल फ्लिपकार्ट और अमेजन बल्कि वोल्टास एसी और कूलर को आप ऑफलाइन रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स जैसे पॉपुलर रिटेल स्टोर्स से भी आसानी से खरीद सकते हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL