BJP National President Election 2025: राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की दिशा में भाजपा ने अहम कदम बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र, उत्तराखंड, बंगाल के प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की घोषणा कर दी गई है। महाराष्ट्र के लिए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, बंगाल के लिए वरिष्ठ नेता व सांसद रविशंकर प्रसाद और उत्तराखंड के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मलहोत्रा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। नेशलन रिटिर्निंग ऑफिसर डॉ. के लक्ष्मण ने चिट्ठी जारी कर तीनों के नाम का ऐलान किया है। बता दें कि, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में समाप्त हो गया था लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव के चलते जून तक कार्यकाल को विस्तार दिया गया था। अब पार्टी से उम्मीद की जा रही है की वह जल्द नए अध्यक्ष की घोषणा करेगी।

‘आपातकाल थोपने वाले हार गए…’, ‘Mann Ki Baat’ के 123वीं कड़ी में PM मोदी ने की शुभांशु शुक्ला, इमरजेंसी से लेकर योग दिवस तक की चर्चा
संघ के सूत्रोंं के अनुसार संघ ने पार्टी अध्यक्ष के मामले अपनी राय पार्टी आलाकमान के सामने बहुत पहले रख दी है. संघ अपनी ओर से नए अध्यक्ष के लिए मानदंड बता चुका है। संघ चाहता है कि नया अध्यक्ष संगठन को मजबूत करने वाला हो। अध्यक्ष के चयन के जरिए राजनीतिक संदेश देने की जरुरत नहीं हैं।
दरअसल, नए अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही सरकार में भी बदलाव होने हैं। 4 जुलाई से 6 जुलाई तक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक दिल्ली में है. इसमें सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले समेत सभी 6 सहसरकार्यवाह समेत संघ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस चर्चा में नए पार्टी अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है। सूत्रोंं के अनुसार इस बैठक दौरान पार्टी अध्यक्ष को लेकर बीजेपी आलाकमान और संघ के नेताओं चर्चा हो सकती है।
‘कश्मीरी भाइयों की कुर्बानी… बहुत बुरे परिणाम,’ आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर
नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद बीजेपी संगठन में बड़े बदलाव संभव
बीजेपी संगठन को मजबूत करने और उसे संभाल सकने वाले नेता को अध्यक्ष बनाना चाहती है. अध्यक्ष के चयन में राजनीतिक संदेश देने के बजाए संगठन को मजबूत करने वाले नेता को प्राथमिकता देने की बात कही जा रही है. पार्टी की सर्वोच्च निर्णायक संस्था पार्लियामेंट्री बोर्ड में कद्दावर नेताओं को तरजीह दी जा सकती है. सूत्रोंं की मानें तो बीजेपी आलाकमान और संघ के नेतृत्व के बीच पार्टी के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर अभी आम राय नहीं बन पा रही है.
नया अध्यक्ष बनने के बाद पचास प्रतिशत राष्ट्रीय महासचिवों की छुट्टी हो सकती है और नए अध्यक्ष की टीम में युवा नेताओं को बतौर महासचिव जगह दी जाएगी. जानकारी के अनुसार अभी तक 14 राज्यों के अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है. नए अध्यक्ष के नाम पर आम राय न बन पाने और गुजरात,यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक,और पश्चिम बंगाल जैसे महत्वपूर्ण राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष तय न हो पाने के कारण चुनाव अटका हुआ है.
‘संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहते हैं RSS-BJP…’, राहुल गांधी के बचाव में उतरे शशि थरूर; जानें क्या कहा
19 राज्यों में अध्यक्ष का निर्वाचन जरूरी
शुक्रवार को बीजेपी ने राज्यों के बीजेपी अध्यक्ष चुनाव के लिएचुनाव अधिकारीयों की घोषणा की. महाराष्ट्र में किरण रिजिजू, उत्तराखंड में हर्ष मल्होत्रा, पश्चिम बंगाल में रवि शंकर प्रसाद चुनाव अधिकारी होंगे. पार्टी संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 राज्यों में निर्वाचन ज़रूरी है. 19 राज्यों में चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण प्रेस कांफ्रेंस में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम की घोषणा करेंगे.
बीजेपी सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे होने के बाद प्रदेशों में अध्यक्षों चुनाव होने जरूरी है. अभी तक 14 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे हुए है .राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी चाहती है उत्तर प्रदेश, गुजरात,मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे हो जाएं. उनमें प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव करा लिया जाए जिससे देश में ये संदेश जाए पार्टी ने सभी बड़े राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव पार्टी में आम सहमति से सम्पन्न करा लिए हैं.
बांग्लादेश में हिंदू युवती से गैंगरेप, रथ यात्रा वाले दिन घर का दरवाजा तोड़कर वारदात को दिया गया अंजाम, एक आरोपी BNP पार्टी का नेता
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login