
अब गाजा के राहत केंद्रों पर भी हमले कर रहा इजराइल (PTI)
इजराइल की ओर से गाजा पट्टी में हमले का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले महीने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में सीमित मात्रा में राहत सामग्री भेजने की बात कही थी. जिसके लिए इजरायल की ओर से गाजा में राहत केंद्र भी खोले गए. लेकिन अब ये महज छलावा के रूप में सामने आ रहा है. दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायल अब राहत केंद्रों में भूखों बच्चों का नरसंहार कर रहा है.
गाजा में इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग के बाद वहां पर खासी तबाही मची है. लाखों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. जो कुछ वहां बचे हैं वो जिंदगी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. खाने-पीने और स्वास्थ्य को लेकर संकट लगातार गहराता जा रहा है. गाजा में तपती रेत और तबाही के बीच रह रहे लोगों का अब एक ही लक्ष्य है कि किसी तरह आटा के एक-एक कण को समेट लेने का, ताकि पेट की उस आग को शांत किया जा सके. जो ना जितने कितने दिन या हफ्तों से जल रही है.
खाने को तरस गए लोग
सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में 10 साल का बच्चा जमीन पर से आटा उठाने के बाद यह कहते सुना जा सकता है, जो कह रहा है, “मैंने सुबह से कुछ नहीं खाया. ये एक आशीर्वाद है.” जब उससे पूछा जाता है कि उसने ये आटा जमीन से क्यों उठाया, तो उसका कहना कि वह अपने परिवार को खाना खिलाना चाहता है.
I havent eaten since morning, says 10-year-old Mohammad Abu Asi from Al-Zaytoun, holding a small bag containing flour he had picked off the ground. Theres no flour, no bread, no money nothing, he says, his voice thin with hunger.
Driven by the need to feed his younger pic.twitter.com/833ISNx1Vd
— Translating Falasteen (Palestine) (@translatingpal) June 26, 2025
ये गाजा जंग का वो काला सच है, जिसे इजरायल हमेशा झुठलाता रहा है, लेकिन इस झूठ का पर्दाफाश खुद इजरायली अखबार हारेत्ज़ ने किया है. हारेत्ज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि जंग के बीच गाजा के बाशिंदे भूख से तड़प रहे हैं. और इजरायल राहत के नाम पर षड्यंत्र रच रहा है.
हारेत्ज की रिपोर्ट से खुलासा
हारेत्ज की रिपोर्ट के अनुसार, IDF ने खाद्य वितरण केंद्रों पर फायरिंग के आदेश दिए थे, ताकि कतार में लगे भूखे लोगों को कंट्रोल किया जा सके.
सहायता केंद्रों के खुलने से पहले और बाद में लोगों को दूर रखने के लिए गोली चलाने के आदेश दिए गए थे. इजरायली सैनिकों ने खाद्य वितरण कैंपों को ‘किलिंग फील्ड’ बताया है.
यही नहीं IDF ने भीड़ के खिलाफ मशीन गन, टैंक, ग्रेनेड लॉन्चर और मोर्टार का इस्तेमाल किया था. 27 मई के बाद से अब तक खाद्य वितरण केंद्रों के पास 549 मौतें, 4000 से ज्यादा घायल हुए हैं
दरअसल, हाल ही में गाजा में राहत कैंपों पर इजरायली सैनिकों की ओर से गोलीबारी की खबरें सामने आई थीं. हालांकि इजरायल ने इस घटना से इनकार किया था, लेकिन इसका सच अब सामने आ चुका है.
बच्चे रेत तक खाने को मजबूर
गाजा में खाने के सामान की बेहद ज्यादा कमी है. अब यहां हालात ऐसे हो गए हैं कि भूख शांत करने के लिए बच्चे रेत तक खाने को मजबूर हैं. गाजा में छोटे-छोटे बच्चे भूख से तड़प रहे हैं. इजरायल भूखे फिलिस्तीनियों के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है. उन पर गोलियां चला रहा है.
A Palestinian boy eats sand in anguish, crying from the merciless famine that left no food in Gaza. pic.twitter.com/2qCvNOQaA4
— PALESTINE ONLINE 🇵🇸 (@OnlinePalEng) June 19, 2025
दरअसल, हारेत्ज की रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि गाजा में सहायता केंद्र GHF फाउंडेशन कंट्रोल कर रही है. इस फाउंडेशन की स्थापना अमेरिकी ईसाइयों के सहयोग से की गई है. दावा है कि ये सभी सहयोगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नेतन्याहू के बेहद करीबी हैं
ऐसे में GHF फाउंडेशन मदद के नाम पर षड्यंत्र रच रहा है. खाद्य वितरण केंद्रों को दिन में महज 1 घंटे के लिए खोला जाता है.
सीजफायर से पहले नरसंहार की कोशिश!
दावा है कि इजरायल की कोशिश मानवीय देखभाल का सिर्फ भ्रम पैदा करने की है. ताकि दुनिया में ये संदेश जा सके कि इजरायल गाजा के बाशिंदों की मदद कर रहा है, लेकिन हकीकत में इजरायल गाजा के लोगों को ये मैसेज देने की कोशिश कर रहा है कि अब उनकी मदद कोई नहीं कर सकता.
वहीं डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि आने वाले हफ्ते में गाजा में सीजफायर हो सकता है, जिसके बाद इजरायल ने गाजा में विनाश का नया अध्याय शुरू कर दिया है. सीजफायर से पहले इजरायल ने बडे़ पैमाने पर गाजा में बमबारी शुरू कर दी है. इजरायल ने खान यूनिस के 3 इलाकों पर बड़ी एयरस्ट्राइक की है, जिसमें 40 लोगों की मौत हो चुकी है. नासिर अस्पताल के आसपास बमबारी की गई है. इजरायल शरणार्थी कैंपों पर भी हमले कर रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login