
यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट में 105 रन बनाए (Photo: George Wood/Getty Images)
लीड्स में जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए था. लेकिन, टीम इंडिया का खेल वहां, ठीक इंग्लैंड के मौसम की तरह बदलता दिखा. नतीजा ये हुआ कि जहां जीतना चाहिए था, वहां उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लीड्स टेस्ट में भारत की हार का इसलिए भी चोट पहुंचाने वाली है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम के 5 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो और उसे हार का मुंह देखना पड़ा हो. बहरहाल, अब तो जो होना था, वो हो चुका. मगर हार की स्क्रिप्ट लिखे जाने के बीच क्या देखने को मिला? 160 रन का नुकसान कराकर टीम इंडिया की फजीहत कराने वाला खिलाड़ी बीच मैदान चैंपियन वाला डांस करता दिखा.
यशस्वी जायसवाल के डांस का वीडियो वायरल
अब आप सोच रहे होंगे कि टीम इंडिया का वो खिलाड़ी है कौन? तो वो हैं यशस्वी जायसवाल. लीड्स के मैदान से यशस्वी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बाउंड्री लाइन पर खड़े गिल को डांस करते देखा जा सकता है. और, डांस भी ऐसा है जैसे चैंपियन बने हों.
Fair play to Jaiswal – took it like a champ 👏😂#ENGvIND pic.twitter.com/GE8IDclV1u
— England’s Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) June 24, 2025
वायरल वीडियो में डांस करते दिख रहे ये वही यशस्वी जायसवाल है, जिन्होंने 160 रन का नुकसान कराकर लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की भारी फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब आप सोच रहे होंगे कि यशस्वी ने इतने रनों का नुकसान कराया कैसे? तो इसका जवाब है कैच ड्रॉप से.
एक-दो नहीं पूरे 4 कैच छोड़े, 160 रन का नुकसान
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने एक-दो नहीं पूरे 4 कैच छोड़े. नतीजा ये हुआ कि इंग्लैंड के खाते में उसके बदले 160 रन जुड़ गए. यशस्वी ने लीड्स टेस्ट की पहली इनिंग में बेन डकेट का कैच 15 रन पर छोड़ा था. उस जीवनदान का फायदा उठाकर उन्होंने 62 रन जड़ दिए. मतलब इन्होंने 47 रन और अपने खाते में जोड़े. ओली पोप का कैच पहली पारी में 62 रन के स्कोर पर छोड़ा तो उन्होंने उसका फायदा उठाकर शतक ( 106 रन) जड़ दिया. मतलब इन्होंने 44 रन एक्स्ट्रा बनाए. इसी तरह हैरी ब्रूक का कैच यशस्वी ने 83 रन के स्कोर पर टपकाया तो उन्होंने 16 रन का और इजाफा अपनी पारी में करते हुए 99 रन जड़ दिए. लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में जायसवाल ने डकेट का कैच फिर से 98 रन पर छोड़ा और उन्होंने 149 रन की पारी खेली. मतलब 51 रन एक्स्ट्रा बनाने दिए.
105 रन बनाए, 160 रन का कराया नुकसान
अब अगर इन 4 कैच ड्रॉप के बदले आए एक्स्ट्रा रन को जोड़े तो उनकी संख्या 160 होती है. मतलब, यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में जितने रन बनाए नहीं हैं, उससे ज्यादा दे दिए हैं. उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 105 रन बनाए हैं. जबकि, 4 कैच छोड़कर उससे 55 रन ज्यादा दिए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login